Move to Jagran APP

राममय रहा शहर, घर-घर दिखा रामलला के प्रति समर्पण

रविवार को शहर राममय नजर आया। घर-घर में रामलला के प्रति समर्पण दिखाई दिया। रामजन्मभूमि पर भव्य-दिव्य मंदिर के निर्माण के लिए रविवार को शहर में 1008 टोलियों ने घर-घर दस्तक देकर लोगों से निधि एकत्र की।

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Feb 2021 10:54 PM (IST)Updated: Sun, 14 Feb 2021 10:54 PM (IST)
राममय रहा शहर, घर-घर दिखा रामलला के प्रति समर्पण

अयोध्या: रविवार को शहर राममय नजर आया। घर-घर में रामलला के प्रति समर्पण दिखाई दिया। रामजन्मभूमि पर भव्य-दिव्य मंदिर के निर्माण के लिए रविवार को शहर में 1008 टोलियों ने घर-घर दस्तक देकर लोगों से निधि एकत्र की। लोगों ने भी सहर्ष और समर्पित भाव से रामलला के प्रति अपनी आस्था अर्पित की। इसमें सिर्फ हिदू ही नहीं, बल्कि सिख और मुस्लिमों ने भी मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग दिया। शाम को रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर एकत्रीकरण हुआ और नए घाट तक गाजे-बाजे के साथ महासंपर्क अभियान चलाया गया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, त्रिलोकीनाथ पांडेय, कारसेवकपुरम के प्रभारी शिवदास, आरएसएस के महानगर प्रचारक अनिल, मुकेश तोलानी, प्रो. विक्रमा प्रसाद पांडेय, बालेंदु, राहुल, अभियान प्रमुख धीरेश्वर, कौशिक प्रमाणिक, भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, अवधेश पांडेय बादल समेत हजारों की संख्या में आरएसएस, विहिप व भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर दस्तक दी।

loksabha election banner

महापौर रिषिकेश उपाध्याय की अगुवाई में करीब तीन सौ युवाओं ने अलग-अलग टोलियों में लोगों से संपर्क किया। उन्होंने कहाकि रामममंदिर अयोध्या में बन रहा है, इसलिए अयोध्यावासियों की जिम्मेदारी भी अधिक है। इस मौके पर राजकुमार यादव, भूपेंद्र उपाध्याय, सोनू वर्मा, रंजीत कुमार यादव, अमित वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, वल्लभ सिंह, अपूर्व सिन्हा, सत्येंद्र मिश्रा, अमरनाथ यादव, रजनीश गोस्वामी आदि थे। अभियान का संचालन सूरज ने किया। सुभाषचंद्र बोस वार्ड में नगर कार्यवाह अवधेश, अभियान प्रमुख अभिषेक सिंह, निधि प्रमुख दिनेश जायसवाल, पार्षद बुद्धिपाल प्रजापति, तेजेंद्रपाल सिंह टिकल, नरेंद्र मिश्रा, अजय ओझा आदि ने लोगों से संपर्क किया। एडीएम ने समर्पित की एक लाख 11 हजार रुपये की निधि

गोसाईगंज (अयोध्या): गोसाईंगंज नगर स्थित भूमिजा सदन में निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निवासी व रामपुर जिले के एडीएम जेपी गुप्ता ने एक लाख 11 हजार रुपये की निधि समर्पित की। उन्होंने माता जानकीदेवी व पुत्र आयुष गुप्ता की ओर से भी 11-11 हजार रुपये की निधि समर्पित की। उनकी पत्नी ममता गुप्ता ने भी निधि समर्पित की। उनके साथ ही नगर के अवध बिहारी सोनी ने 21 हजार, महेश कसौधन, गणेश जायसवाल ने 11-11 हजार व गोपीनाथ, उत्तम, आनंद, अमित कसौधन, आनंद गुप्ता, अशर्फीलाल कसौधन, विजय कसौधन व रामजी सोनी ने 51-51 सौ रुपये की निधि अर्पित की। राम कुमार कसौधन व उमानाथ ने 21-21 सौ रुपये समर्पित किए। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने निधि ली। इस मौके पर दानबहादुर सिंह, प्रदीप जायसवाल, ओमप्रकाश सोनी, मोहित गुप्ता, अवधेश स्वर्णकार आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.