Move to Jagran APP

कोरोना पर जीत की ओर बढ़े कदम, पर सजगता भी जरूरी

जासं अयोध्या जिले में कोरोना पर जीत की ओर कदम बढ़ने लगे हैं लेकिन अभी सजगता बेहद आवश्यक है। विशेषज्ञों का मानना है कि जरा सी लापरवाही पर कोरोना की सेकंड वेब भी आ सकती है। इसलिए लोगों को अब पहले से ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। नवंबर माह के 1

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 10:43 PM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 10:43 PM (IST)
कोरोना पर जीत की ओर बढ़े कदम, पर सजगता भी जरूरी
कोरोना पर जीत की ओर बढ़े कदम, पर सजगता भी जरूरी

अयोध्या: जिले में कोरोना पर जीत की ओर कदम बढ़ने लगे हैं, लेकिन अभी सजगता बेहद आवश्यक है। विशेषज्ञों का मानना है कि जरा सी लापरवाही से कोरोना की दूसरी लहर भी आ सकती है। इसलिए लोगों को अब पहले से ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। नवंबर माह के 18 दिनों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 294 रही है। इस लिहाज से प्रतिदिन औसतन 16 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान ठीक होने वालों का आंकड़ा 468 रहा, जो प्रतिदिन के हिसाब से औसतन 26 है। वहीं गत माह संक्रमित होने का आंकड़ा 978 रहा था, जो प्रतिदिन के हिसाब से औसतन 32 होता है, जबकि करीब 14 सौ लोग ठीक हुए थे। नवंबर माह में नए कोरोना संक्रमितों की तादाद घटने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है, लेकिन चिकित्सकों के मुताबिक अभी बहुत सावधान रहने की जरूरत है। इस मसले पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह का कहना है कि कई जगहों पर कोरोना की दूसरी लहर भी आई है। इसलिए मौजूदा वक्त में बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। शारीरिक दूरी के पालन, मास्क पहनने व सैनिटाइजर के उपयोग के प्रति पहले से अधिक सजगता बरतनी होगी, जिससे दूसरी लहर का खतरा नहीं रहे। 25 मिले संक्रमित, 16 हुए ठीक

loksabha election banner

अयोध्या: बुधवार को जिले में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर के बुद्धविहार में तीन व शास्त्रीनगर एवं गद्दोपुर में दो-दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनके अलावा साकेतपुरी, वजीरगंज, झुनकीघाट, नैय्यर कॉलोनी, मसौधा के टोनिया, बरवा, भदरसा, पूराबाजार के ददेरा, सरायरासी, रुदौली के इचौलिया, रामनगर, हरिहरपुर, सोहावल के मगलसी, हाजीपुर व तारुन के मोहम्मदपुर में एक-एक व्यक्ति टेस्ट में संक्रमित पाए गए। बुधवार को 16 लोग ठीक भी हुए। इसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7329 व ठीक होने वालों का 6889 हो गया है। सक्रिय केस की संख्या 339 रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.