Move to Jagran APP

टीवी व मोबाइल से चिपके रहे लोग, मतगणना से होते रहे अपडेट

टीवी और मोबाइल से चिपके रहे लोग। मतगणना से होते रहे अपडेट।

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 11:39 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2019 11:39 PM (IST)
टीवी व मोबाइल से चिपके रहे लोग, मतगणना से होते रहे अपडेट
टीवी व मोबाइल से चिपके रहे लोग, मतगणना से होते रहे अपडेट

अयोध्या : लोकसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे जीआइसी परिसर में जरूर शुरू हुई] पर इस कैंपस से बाहर भी मतगणना को लेकर जबर्दस्त उत्साह नजर आया। सुबह से ही घरों में टीवी ऑन हो गईं। पल-पल रुझान जानने की लोगों में जिज्ञासा दिखी। कौन आगे है और कौन पीछे? किसको कितना मत मिला, ये जानकारी लेने की होड़ रही। कहीं-कहीं तो टीवी के सामने बैठकर लोग जेब से मोबाइल निकाल कर चुनाव आयोग की वेबसाइट से भाजपा व सपा के प्रत्याशियों को मिले वोट गिनती में जुटे रहे।

loksabha election banner

जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, वैसे-वैसे लोग दिल थामकर मतगणना के रुझान की जानकारी हासिल करने में जुटे रहे। ये सिलसिला परिणाम आने तक चलता रहा। विधायक वेदप्रकाश गुप्ता व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, बसपा के पवन कुमार, करुणाकर पांडेय आदि नेता भी अपने-अपने आवास पर समर्थकों के साथ जमा रहे। पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे, एमएलसी लीलावती कुशवाहा के आवास पर टीवी के सामने लोग जुटे रहे। महापौर के साथ भाजपा के प्रांतीय नेता अभिषेक मिश्र, देवेंद्र सिंह दादा, नगर महामंत्री परमानंद मिश्र, मंत्री विद्याकांत द्विवेदी, कौशलेंद्र शर्मा, आशीष सिंह, मिटू प्रधान, रज्जू पांडेय सहित डटे रहे। जीत की खुशबू मिलने के बाद ये सभी के सभी भाजपा कार्यालय की ओर बढ़े और जीत के जश्न में शामिल हो लिए। कांग्रेस नेता चेतनरायण सिंह, अश्वनी सिंह मधुर, डॉ. खलील अहमद, जगदीश श्रीवास्तव आदि ने भी टीवी के सहारे ही चुनाव परिणाम जाना।

अवध विश्वविद्यालय के पूरे परिसर में सिर्फ और सिर्फ मोबाइल के माध्यम से लोग रुझान जानते रहे। होटलों में टीवी स्क्रीन पर चुनाव रुझान जानने की विकलता नजर आ रही थी। इसी तरह अन्य जगह लगे टीवी के सामने लोग चिपके रहे। रिकाबगंज स्थित इमली के पेड़ के नीचे लोग जमा थे। यहां बैठे मो.रईस ने मोबाइल देखकर सूचना दी फैजाबाद में सपा 30 हजार से पीछे हो गई है। भाजपा कार्यालय पर तो टीवी के सामने सैंकड़ों लोग जमा रहे। भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के आगे होने की सूचना जैसे ही टीवी पर फ्लैश हुई वैसे ही परिसर में नारे गूंजने लगे। रह-रह कर उत्साह छलकता रहा। कचहरी भी गुरुवार को चुनाव के रंग में रंगी दिखी। वकालतखाना में लगी टीवी के सामने बड़ी तादाद में अधिवक्ता जमा रहे। बैठना तो छोड़िए वकालत खाने में खड़े होने तक की जगह नहीं रही। उत्साहपूर्वक अधिवक्तगण भाजपा, सपा का हाल जानते रहे। इतना ही नहीं तकरीबन लोग अपने-अपने घरों में बैठकर टीवी से चिपके रहे। कईयों ने तो टीवी के सामने ही नाश्ता व भोजन भी ग्रहण किया। ग्रामीण क्षेत्रों में टीवी पर ही निगाहें अयोध्या: शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग घरों या चौराहों के होटलों, ढाबों पर बैठकर टीवी के माध्यम से मतगणना के रुझानों की सूचना लेते रहे। मिल्कीपुर, मयाबाजार, कुमारगंज, अमानीगंज सहित अन्य बाजारों में जगह-जगह लोग घरों के बरामदों पर टीवी लगा कर बैठे रहे। सोहावल के अलावा बड़ागांव में जगई के होटल पर टीवी लगी रही। यहां कप्तान तिवारी, गिरजेश त्रिपाठी, राजेंद्र गोस्वामी सुबह से जमे रहे। लोग मोबाइल फोन के माध्यम से एक-दूसरे को मतगणना के बारे में अपडेट करते रहे।

चाय की दुकान पर मोबाइल मैजिक

अयोध्या : रामनगरी से लेकर जिले के प्रत्येक कोने की चाय-पान की दुकानों पर मोबाइल का मैजिक खूब चला। मोबाइल के जरिए यहां बैठे लोग रुझान लेते रहे। तमाम न्यूज ग्रुप व चुनाव आयोग की वेबसाइट पर त्वरित गति से दर्ज हो रही मतों की जानकारी एकदूसरे से साझा कर खुशी मानते दिखे। भाजपा कार्यालय के समीप चाय की दुकान पर भाजपा प्रवक्ता दिवाकर सिंह, इंजीनियर रणवीर सिंह, युवा भाजपा नेता कर्मवीर सिंह सहित कई पदाधिकारी लल्लू सिंह की प्रतिपल बड़ी हो रही लीड पर जश्न मनाते रहे। रामघाट इलाके में निरंकार पाठक मोबाइल की सूचना से एकदूसरे मित्रों को अपडेट करते रहे। कमोबेश यही हाल पूरे जिले का रहा। अवध विवि के इंजीनियरिग कॉलेज व अभाविप कार्यालय के नौजवान भी मोबाइल से ही सटीक मतों की टोल लेते दिखे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.