Move to Jagran APP

आमआदमी का गला काट रही सरकार : निर्मल

फैजाबाद : डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेसजनों ने

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 11:43 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 11:43 PM (IST)
आमआदमी का गला काट रही सरकार : निर्मल
आमआदमी का गला काट रही सरकार : निर्मल

फैजाबाद : डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री की अगुवाई में सड़क पर उतरकर दुकानों को बंद कराया। इसके बाद जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा की अध्यक्षता में सभा की गई। संचालन एआइसीसी सदस्य राजेंद्रप्रताप ¨सह ने किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने कहा, मोदी सरकार डीजल-पेट्रोल मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि करके सरकारी खजाना भरने के नाम पर आम आदमी का गला काट रही है। यह जनविरोधी सरकार पड़ोसी देशों को तो सस्ते में डीजल-पेट्रोल देती है पर अपने देशवासियों पर भारी टैक्स लादकर उन्हें बेहाल करती है।

loksabha election banner

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक के अनुसार बंद को सफल बनाने की रणनीति के तहत शहर को चार सेक्टर में बांटा गया था। रिकाबगंज चौराहा पर जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री अशोक ¨सह, युवक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत ¨सह, पूर्व विधायक माधवप्रसाद, पीसीसी सदस्य असद अंसारी, युवक कांग्रेस के उमर मुस्तफा, रामकरण कोरी तथा सुरेंद्र ¨सह, फतेहगंज में एआइसीसी सदस्य राजेंद्रप्रताप ¨सह, पीसीसी सदस्य एवं महानगर प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ, युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष करन त्रिपाठी, प्रवीण श्रीवास्तव, पंकज जायसवाल, ओमप्रकाश ¨सह, अंकित जैन, सुरेंद्र अग्रहरि तथा रीडगंज चौराहा पर प्रदेश सचिव सुनील पाठक, जिला उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक, पीसीसी सदस्य चेतनारायण ¨सह, जिला महामंत्री फ्लावर नकवी, मोहम्मद दानिश जिया, मंसाराम यादव, सेवादल के हरेकृष्ण गुप्त, संजय वर्मा, धर्मेंद्र ¨सह फास्टर, शरद शुक्ल तथा गुदड़ीबाजार चौराहा से एआइसीसी के सदस्य उग्रसेन मिश्र, डॉ. खलील अहमद, छात्र संगठन अध्यक्ष शाहनवाज खान, पीसीसी सदस्य बृजेश ¨सह चौहान, नाजिम हुसैन, कवींद्र साहनी, मुनीर आब्दी, नागा रामलखनदास, शैलेंद्रमणि पांडेय, सरदार म¨नदर ¨सह, उमेश यादव, संगीता सोनकर, धर्मवीर दुबे, राकेश तिवारी, पार्षद संजय पांडेय आदि के नेतृत्व में कांग्रेसजन व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद कराने की अपील के साथ चौक पहुंचे।

इस दौरान कांग्रेसजनों ने नारा लगाया, गिरता रुपया महंगा तेल-यह देखो मोदी का खेल, नरेंद्र मोदी होश में आओ-महंगाई पर रोक लगाओ। सभा में कर्मराज यादव, महमूद अहमद, बालगो¨वद वर्मा, अनिल तिवारी, अनिल ¨सह, अशोक कनौजिया, हरजीत सलूजा, मंसूर खान, फरीद सलमानी, शिवपूजन पांडेय, मुस्लिम शेख, सेवादल की अर्चना तिवारी, खुशबू बानो, पूरन शर्मा, नीलम शर्मा, एसपी चौबे, सुधीर प्रदीप, घनश्याम ¨सह, सुरेंद्र ¨सह सैनिक, घनश्याम तिवारी, अंबरीष कौशल, बिलाल अंसारी, किशोरीरमण अग्रवाल, श्रीनिवास तिवारी, दीपचंद्र ¨सह, रिशु ¨सह, उमेश उपाध्याय आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.