वैक्सीनेशन में असहयोग पर गया प्रसाद इंटर कालेज के खिलाफ कार्रवाई शुरू
जिला विद्यालय निरीक्षक ने भेजी मान्यता प्रत्याहरण की नोटिस अन्य विद्यालयों को चेताया

अयोध्या: विद्यार्थियों को कोरोना से बचाने के लिए अभियान पूर्वक उनका वैक्सीनेशन किया जा रहा है। प्रत्येक विद्यालय में कैंप लगाकर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस अभियान में सहयोग न करने के आरोप में जिले के सोहावल तहसील स्थित गया प्रसाद इंटर कालेज की मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही शुरू कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने विद्यालय प्रबंधन को इसकी नोटिस भेजी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। विद्यालय पर वैक्सीनेशन मुहिम में हीलाहवाली बरतने का आरोप है, सरकारी निर्देश का अनुपालन तक विद्यालय ने नहीं किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी बोर्ड से संचालित विद्यालयों में निर्धारित उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है। सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को इसकी सूचना देनी है। अन्यथा कार्यवाही शुरू हो जाएगी। इसके लिए प्रतिदिन नोडल अधिकारियों की बैठक होती है।
सहयोग न करने पर कटेगा वेतन
अयोध्या: जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि राजकीय विद्यालय, निजी विद्यालय सहित सभी बोर्ड के विद्यालयों में शिक्षकों को उपस्थित रहकर इस अभियान को तेज करना होगा। ऐसा न करने पर राजकीय इंटर कालेज के विद्यालय के शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा। वित्तविहीन स्कूल की मान्यता समाप्त वापस करने की कार्यवाही होगी।
-------------
95 हजार बच्चों को लगी वैक्सीन
अयोध्या: यूपी बोर्ड से संचालित विद्यालयों में विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन अभियान में उत्साह है, कुल एक लाख 13 हजार बच्चों को वैक्सीन लगनी थी। इसमें से अब तक 95 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। तकरीबन 13 हजार ही शेष हैं। डीआईओएस ने बताया कि सभी विद्यालयों में 2004 से 2007 के बीच जन्म लेने वाले बच्चों की सूची बनानी होगी।
Edited By Jagran