Move to Jagran APP

एक की मौत, 76 और मिले कोरोना संक्रमित

गुरुवार को कोरोना ने एक और जान ले ली। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कार्यालय अधीक्षक रहे रामबहादुर सिंह का कोरोना से निधन हो गया.

By JagranEdited By: Published: Thu, 01 Oct 2020 10:49 PM (IST)Updated: Thu, 01 Oct 2020 10:49 PM (IST)
एक की मौत, 76 और मिले कोरोना संक्रमित
एक की मौत, 76 और मिले कोरोना संक्रमित

अयोध्या: गुरुवार को कोरोना ने एक और जान ले ली। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कार्यालय अधीक्षक रहे रामबहादुर सिंह का कोरोना से निधन हो गया। गद्दोपुर निवासी सिंह चंद वर्षों पूर्व ही वे सेवानिवृत्त हुए थे। उनका इलाज लखनऊ के एक चिकित्सालय में चल रहा था। वहीं गुरुवार को जिले में 76 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नगर निगम के हसनू कटरा में चार, सआदतगंज, उसरू, वजीरगंज, खोजनपुर व तारुन के नन्साबाजार में तीन-तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर के लालबाग, पहाड़गंज, राजघाट, बीकापुर, मयाबाजार ब्लॉक के कटरा, सोहावल के मोइया कपूरपुर, पूराबाजार के अलावलपुर में दो-दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शहर के मीरापुर, वासुदेवघाट, निर्मोचनघाट, देवकाली, कमरअली का पुरवा, कश्मीरी मोहल्ला, देवनगर, नाका बाईपास, साकेतपुरी, रानोपाली में एक-एक संक्रमित पाए गए हैं। सोहावल के नगैसी, मगलसी, सीएचसी सोहावल, मसौधा के मऊ शिवाला, बनवीरपुर, टोनिया, पूराकलंदर, जगदीशपुर, पूराबाजार के सहनवा, पूरे पहलवान, हरिग्टनगंज के मोतीगंज, बसवराकला, ब्लॉक रोड, भीम शिव बक्श सराय, बीकापुर के तोरोमाफी, भिटौरा में एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव मिली है। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 6043 हो गई है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा भी पांच हजार के पार चला गया है। अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 5005 हो गई, जबकि 78 लोगों ने गुरुवार को कोरोना से जंग जीती। एक्टिव केस की संख्या 964 रही।

loksabha election banner

-----------

नदारद मिले चिकित्सक, मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

अयोध्या: जिलाधिकारी अनुज झा ने कोविड हॉस्पिटल झुनझुनवाला व दर्शननगर स्थित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। झुनझुनवाला नोडल चिकित्सक डॉ. एचएल सरोज अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ. सरोज पिछले कई निरीक्षणों में अनुपस्थित पाए गए हैं। डीएम ने डॉ. सरोज को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। डीएम ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से फोन पर वार्ता कर उनके स्वास्थ्य व चिकित्सीय सुविधाओं एवं भोजन की गुणवत्ता आदि की भी ली जानकारी। इस अवसर पर सीडीओ प्रथमेश कुमार, सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह, प्राचार्य प्रो. विजय कुमार आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.