Move to Jagran APP

नए साल के पहले दिन संसदीय क्षेत्र को 145 किमी सड़क का तोहफा

20 मार्गों को मिली हरी झंडी. ग्रामीण इलाकों में बेहतर होगी परिवहन सुविधा.

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Jan 2021 11:56 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jan 2021 11:56 PM (IST)
नए साल के पहले दिन संसदीय क्षेत्र को 145 किमी सड़क का तोहफा
नए साल के पहले दिन संसदीय क्षेत्र को 145 किमी सड़क का तोहफा

अयोध्या: नए साल के पहले दिन संसदीय क्षेत्र को 145 किलोमीटर मार्गों का तोहफा मिला है। सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 20 मार्गों को स्वीकृति मिली है। सांसद ने इसके लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया है। सांसद ने कहाकि अच्छी सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती हैं। परिवहन सुविधाओं के बेहतर होने से क्षेत्र का स्वत: विकास होता है।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि बिल्वहरिघाट से फत्तेहपुर मुमताजाबाद सवा सात किमी, मुबारकगंज से रामशरनदासपुर नाला तक साढ़े दस, रायपुर से मानापुर मोकलपुर होते हुए रायबरेली रोड तक दस, तोरोमाफी दराबगंज से रामपुरभगन तक पांच किलोमीटर दस मीटर, बीकापुर- इनायतनगर रोड से कोंछाबाजार छह, इलाहाबाद रोड से महावां होते हुए गोपालपुर तक नौ किमी, बीकापुर से मलेथू कनक होते हुए देवसियपारा तक छह, बीकापुर से बोदहरी आठ, इलाहाबाद मार्ग से बल्लीवासुदेवपुर होते हुए जलालपुर तारुन संपर्क मार्ग तक छह, रेवतीगंज हरिग्टनगंज मार्ग पर सुकई का पुरवा से बसवारखुर्द होते हुए नहली का पुरवा साढ़े छह, रेवतीगंज इनायतनगर मार्ग पर धनैचा चौराहा से हरिनाथपुर तक पांच, अमरगंज से घटौली नरसड़ा, सहजनमऊ, अटेसर, रौतावां होते हुए नागीपुर नौ किलोमीटर 35 मीटर, कुमारगंज से बवां, बघौड़ा, कंजी, गढ़ौली होते हुए रौतावां दस, रुदौली नयागंज से सरायमुगल, ऐहार, मांगीचांदपुर होते हुए सिधारपुर तक 11 किलोमीटर 65 मीटर, कुतुबसमापुर से किसईपुर, टीकर होते हुए सहपरी तक पौने सात किमी, रुदौली से टीकरपुर होते हुए कुतुबसमापुर रोड तक साढ़े छह, एनएच-28 से भवनियापुर, लोखरिया पूरे संतोषी होते हुए बाबूपुर सवा पांच, इब्राहिमाबाद से सधवापुर होते हुए जेढवनी तक पांच किलोमीटर दस मीटर, दरियाबाद बदोसराय मार्ग से लोधपुरवा अकबरपुर होते हुए अकोहरा साढ़े छह किलोमीटर मार्ग बनाने की स्वीकृति मिली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.