Move to Jagran APP

फतेहपुरा ग्राम पंचायत से पूनम चार वोटों से जीती

संवाद सूत्र बकेवर महेवा ब्लॉक के पंचायत चुनाव की मतगणना काफी देर से शुरू हो सकी। मतगण्

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 May 2021 07:47 PM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 07:47 PM (IST)
फतेहपुरा ग्राम पंचायत से पूनम चार वोटों से जीती
फतेहपुरा ग्राम पंचायत से पूनम चार वोटों से जीती

संवाद सूत्र, बकेवर : महेवा ब्लॉक के पंचायत चुनाव की मतगणना काफी देर से शुरू हो सकी। मतगणना कर्मियों को टेबल पर ड्यूटी काफी देर में मिली। जिसके चलते महेवा ब्लॉक की मतगणना का पहला परिणाम करीब पौने तीन बजे आ सका। महेवा ब्लॉक की 91 ग्राम पंचायत के प्रधान के प्रत्याशियों व बीडीसी सदस्यों व जिला पंचायत के पांच वार्डो की मतगणना जनता कालेज बकेवर में रविवार को शुरू हुई। मतगणना का कार्य तहसीलदार भरथना हरिश्चंद्र व आरओ राजेन्द्र सिंह जिला उद्यान अधिकारी की देखरेख में हुआ। मतगणना 14 न्याय पंचायत बार टेबलों पर की जा रही थी।

loksabha election banner

14 ग्राम पंचायतों की मतगणना एक साथ हुई। जिसमें पहला ग्राम प्रधान पद का परिणाम फतेहपुरा का करीब पौने तीन बजे आ पाया। दो टेबलों निबाड़ीकला व अहेरीपुर उरेंग न्यायपंचायत की पहले चरण की मतगणना शाम 7 बजे तक नहीं हो पाई थी। फतेहपुरा ग्राम पंचायत से पूनम चौहान 4 मतों से विजयी हुई। पूनम चौहान को 131 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी नीतू को 127 मत मिले। बकेवर देहात ग्राम पंचायत से बिलकीश बेगम ने अपनी प्रतिद्वंदी इबादुल हसन को 238 मतों से हराया। बिलकीश बेगम को 606 मत मिले, इबादुल हसन को 379 मत मिले।

ग्राम पंचायत लुधियानी से दयाशंकर ने 35 मतों से जीत हासिल की। दयाशंकर को 346 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी हरगोविद को 311 मत ही मिले। बराउख ग्राम पंचायत से सत्यभामा दुबे ने 152 मतों से जीत हासिल की। उन्होंने निवर्तमान प्रधान आशु दुबे की पत्नी निधि दुबे को पराजित किया। सत्यभामा को 387 मत मिले जबकि निधि को 235 मत ही मिले। विधीपुरा ईकरी से लाखन सिंह सविता 66 मतों से जीते। लाखन सिंह को 445 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुरजीत उर्फ भूरे को 378 मत मिले। लाखी अंदावा पंचायत से चरन सिंह 271 मतों से जीते। चरन सिंह को 537 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी ममता देवी को 266 मत मिले। असदपुर ग्राम पंचायत से रघुदेवी 50 वोट से विजयी हुई। रघुदेवी को 269 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी बंटू की पत्नी को 212 मत मिले।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.