Move to Jagran APP

बस हादसे में एक की मौत, 35 घायल

संवाद सहयोगी सैफई बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Jul 2021 06:51 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jul 2021 06:51 PM (IST)
बस हादसे में एक की मौत, 35 घायल

संवाद सहयोगी, सैफई : बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को प्रात: 4 बजे ड्राइवर को नींद का झोंका आ जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए। उन्हें उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया है। इनमें अधिकांश बिहार के रहने वाले हैं।

loksabha election banner

एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र के 93 माइल स्टोन पर यह हादसा हुआ। बस में लगभग 100 यात्री सवार थे। जैसे ही बस माइल स्टोन नंबर 93 के पास पहुंची तभी डिवाइडर से टकराते हुए खंभे में जा घुसी। तेज धमाका हुआ और यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मैनपुरी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय, यूपीडा के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय भेजा। एसडीएम सैफई एन राम, सीओ साधु राम, तहसीलदार प्रभात राय, नायब तहसीलदार सूरज प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद, पीजीआइ चौकी प्रभारी दिनेश गुप्ता भी यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर पर पहुंचे। सीओ साधुराम ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। कुलपति ने जाना मरीजों का हाल

कुलपति प्रो. डा. रमाकांत यादव ने गंभीर रूप से घायल मरीजों से मिलकर उनके इलाज की पूरी जानकारी ली तथा इस दुर्घटना में घायल मरीजों के इलाज में लगे चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ से बात की। इस दौरान उनके साथ संयोजक कोविड-19 एवं नॉन कोविड अस्पताल डा. एसपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा. आदेश कुमार, इमर्जेंसी होल्डिग एरिया इंचार्ज डा. अमित चौधरी, सहायक चिकित्सा अधीक्षक डा. राहुल मिश्रा मौजूद रहे। कुलपति प्रो. डा. रमाकांत यादव ने बताया कि दुर्घटना में घायल मरीजों का इलाज पूरी तत्परता से किया जा रहा है। इसमें इमर्जेंसी में तैनात क्यूआरटी टीम जो कि किसी भी दुर्घटना में आये मरीजों को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराती है द्वारा घायल मरीजों के आते ही आकस्मिक चिकित्सा शुरू कर दी गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल कुल 35 मरीज विश्वविद्यालय के इमर्जेसी वार्ड में भर्ती किये गये हैं। उन्होंने दुर्घटना में घायल मरीजों के इलाज में तत्परता से लगे चिकित्सकों, सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंट एवं संबंधित पैरामेडिकल स्टाफ की सराहना की। बस में सवार यात्री अधिकांश थे मजदूर बस में सवार अधिकांश यात्री मजदूर थे। जो दिल्ली और मेरठ हिमाचल आदि जगह पर मजदूरी, फैक्ट्रियों में काम करने के लिए निकले थे जो रास्ते में ही हादसे के शिकार हो गए। ये हुए घायल - प्रिस कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी धाह छपरा ततैया थाना साहबपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार

- मिटू कुमार पुत्र लाल वाव कुवर निवासी उपरोक्त

- कुंदन कुमार पुत्र लाल बाबू कुवर निवासी उपरोक्त

- छोटे पुत्र गनेशी लाल निवासी सदर थाना एत्मादपुर आगरा

- रणजीत पुत्र जगदेव पंडित निवासी श्रीराम थाना कथैया जिला मुजफ्फरपुर बिहार

- रणजीत पुत्र गणेश राय निवासी देवरिया जिला मुजफ्फरपुर बिहार

- लाल बाबू पुत्र बृनन्दन भगत निवासी वैशाली बिहार

- दिनेश राय पुत्र चरिता राय निवासी काशी छपरा बिहार

- भोला पुत्र गणेश राय निवासी भटेहा थाना बलराज मुजफ्फरपुर

- अलका पत्नी मिथलेश निवासी दिलावरपुर थाना केसरिया चम्पाहरण पूर्वी मोतीहारी

- विशाल पुत्र ननकी राम निवासी पिपरा थाना सरैया मुजफ्फरपुर

- अनिल कुमार पुत्र भूपेंद्र ठाकुर निवासी धर्म वार्ड नं. 12 थाना किशनगंज जिला किशन गंज बिहार

- रुचिका कुमारी पुत्री अरुण लाल

- सुबोध पुत्र सुरेश राम निवासी पिपरा जिला मुजफ्फरपुर

- अर्जुन सिंह पुत्र जयराम महतू निवासी सैन थाना विलसर जिला वैशाली बिहार

- रवि कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी कोहरा थाना कोहरा जिला कटिहार बिहार

- वविता पत्नी रवि कुमार निवासी उपरोक्त

- आशीष कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी उपरोक्त

- मनीष पुत्र रवि कुमार निवासी उपरोक्त

- राम बाबू पुत्र राजदेव महतू निवासी कसुआ थाना सरईया जिला मुजफ्फरपुर - दिनेश राय पुत्र सुदामा राय निवासी पचखुरिया साहब गंज मुजफ्फरपुर

- मुकेश सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी साहपुर मुजफ्फरपुर

- अभिषेक पुत्र बिखरी पंडित निवासी बंसतपुर मुजफ्फरपुर

- धुमर सिंह पुत्र हेत सिंह निवासी सादरा थाना एत्मादपुर आगरा - ललिता पत्नी साजन सिंह निवासी रैवाढी मुजफ्फरपुर - रिकी पुत्री साजन सिंह निवासी उपरोक्त

- विक्रम सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी उपरोक्त

- वनिया सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी बिठौली रैनी जिला अलवर राजस्थान - संगीता पत्नी पप्पू सिंह निवासी चतुर पट्टी मुजफ्फरपुर - अंजली पुत्री पप्पू सिंह निवासी उपरोक्त

- अभिषेक पुत्र पप्पू सिंह निवासी उपरोक्त

- रितिक पुत्र पप्पू सिंह निवासी उपरोक्त

- सागर साहनी पुत्र गय़ा साहनी निवासी हीरापुर थाना पाह जिला मुजफ्फरपुर

- अशोक पुत्र पवन राय निवासी वन्नी थाना देवरिया कुटी मुजफ्फरपुर

- गौतम कुमार राय पुत्र कपिल देव राय निवासी सुभाई दक्षिण टोला हाजीपुर जिला वैशाली बिहार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.