Move to Jagran APP

इटावा में मोतीगंज तालाब को कराया कब्जा मुक्त

संवाद सहयोगी भरथना नगर के मोहल्ला मोतीगंज स्थित तालाब पर किए गए अतिक्रमण की राजस्व व पालिक

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 09:37 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 09:37 PM (IST)
इटावा में मोतीगंज तालाब को कराया कब्जा मुक्त
इटावा में मोतीगंज तालाब को कराया कब्जा मुक्त

संवाद सहयोगी, भरथना : नगर के मोहल्ला मोतीगंज स्थित तालाब पर किए गए अतिक्रमण की राजस्व व पालिका टीम ने मौके पर पहुंचकर नाप जोख कराकर तालाब को कब्जा मुक्त कराया।

loksabha election banner

शुक्रवार दोपहर तहसीलदार गजराज सिंह, अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल, सदर लेखपाल अर्जुन सिंह ने मोहल्ला मोतीगंज स्थित तालाब की जगह का नाप-जोख कर कब्जा मुक्त कराया। संबंधित खातेदारों को मौके पर बुलाकर समुचित जानकारी हासिल की। अधिकारियों ने बताया कि मुक्त हुए तालाब की जमीन का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। टीम में रामजी भदौरिया, राजेंद्र कुमार, मोहित यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एडी ने बीआरसी का किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी, भरथना : ब्लाक संसाधन केंद्र पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक केसी भारती ने मानव अवस्थापना सुविधाओं का औचक निरीक्षण कर अधीनस्थ कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए।

भारती द्वारा शुक्रवार की दोपहर औचक निरीक्षण कर बीआरसी की साफ सफाई, शिक्षकों के बैठने के स्थान के साथ भौतिक परिवेश सूचनाओं का आदान प्रदान का गहनता से निरीक्षण किया गया। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी से मिशन प्रेरणा के सफल क्रियान्वयन की जानकारी ली। बीआरसी पर कार्यरत कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी हासिल की। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी चकरनगर दिग्विजय सिंह, बीआरसी स्टाफ सुधीर श्रीवास्तव, कुलदीप पोरवाल, एआरपी विष्णु कुमार, संदीप त्यागी, धीरज राजपूत, अनुज कुमार, सत्येंद्र कुमार, असित कुमार सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

आंशिक परिसीमन में 4 बीडीसी, 8 ग्राम पंचायत सदस्य कम हुए

जागरण संवाददाता, इटावा : जनपद में निकाय क्षेत्र से जुड़े ग्रामों का आंशिक परिसीमन कार्य पूर्ण हुआ तो 4 बीडीसी और 8 ग्राम पंचायत सदस्य कम हो गए। इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि आगामी निकाय चुनाव में यह गांव निकाय क्षेत्र में समाहित हो जाएंगे।

परिसीमन की प्रदेश मुख्यालय पर समीक्षा हुई तो जनपद के दो ब्लाक क्षेत्र के पांच ग्राम आंशिक परिसीमन के दायरे में आए। इससे नगरपालिका जसवंतनगर से जुड़े गांव कैस्त और सिसहाट तथा भरथना नगर पालिका से जुड़े कुंअरा, कंधेसी पचार तथा भरथना देहात में आंशिक परिसीमन का कार्य पूर्ण हुआ तो यह स्थिति स्पष्ट हो गई। 2015 के पंचायत चुनाव में जनपद की 471 ग्राम पंचायतों में 471 ग्राम प्रधान, 5911 ग्राम पंचायत सदस्य, 586 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 24 जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे। आंशिक परिसीमन से निकाय क्षेत्र से जुड़े पांच ग्रामों में आंशिक परिसीमन किया गया। इसमें ग्राम प्रधान तथा जिला पंचायत सदस्य पर कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन चार बीडीसी और आठ ग्राम पंचायत सदस्य कम हो गए हैं।

2020-21 पंचायत चुनाव में 471 ग्राम प्रधान, 5903 ग्राम पंचायत सदस्य, 582 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 24 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। जिला पंचायतराज अधिकारी यतेंद्र सिंह ने बताया कि आंशिक परिसीमन कार्य पूर्ण कराकर प्रदेश मुख्यालय उपरोक्त रिपोर्ट भेजी थी जिसे स्वीकार कर लिया गया। इससे चार बीड़ीसी तथा आठ ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या कम हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.