Move to Jagran APP

गृह विज्ञान का प्रश्न पत्र देख छात्रा हुई अचेत

जागरण संवाददाता, इटावा : यूपी बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन तहसील क्षेत्रों में भी परीक्षाएं शां

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Feb 2018 07:09 PM (IST)Updated: Wed, 07 Feb 2018 12:52 AM (IST)
गृह विज्ञान का प्रश्न पत्र देख छात्रा हुई अचेत
गृह विज्ञान का प्रश्न पत्र देख छात्रा हुई अचेत

जागरण संवाददाता, इटावा : यूपी बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन तहसील क्षेत्रों में भी परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुईं। हालांकि एक केंद्र पर गृह विज्ञान की परीक्षा देते समय एक छात्रा के बेहोश हो जाने तथा एक स्थान पर प्रकाश की व्यवस्था न होने के चलते अंधेरे में परीक्षा देने का मामला सामने आया है।

loksabha election banner

सरसईनावर संवादसूत्र के अनुसार लाला सियाराम छात्र संघ इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक बृजराज ¨सह शाक्य, सह केंद्र व्यवस्थापक प्रदीप कुमार गौतम तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट कृषि विपणन अधिकारी बिजेंद्र ¨सह की देखरेख में बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हुई। यहां सुबह की पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा दे रही हाईस्कूल की छात्रा आरती देवी पुत्री दीवान ¨सह निवासी इकघरा पेपर मिलते समय ही घबरा कर अचेत हो गई। उसको एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। एंबुलेंस में ले जाते समय छात्रा के मुंह से बस एक ही आवाज आ रही थी कि सर जी मेरी कॉपी लिखवा दो, मेरा पेपर छूट गया। स्वास्थ्य केंद्र पर डा. वीरेंद्र ¨सह ने उसको उपचार प्रदान किया और उसकी सिर्फ घबराहट के कारण स्थिति गंभीर बताई।

चकरनगर संवाद सहयोगी के अनुसार विकास खंड क्षेत्र के तीन विद्यालयों जीजीआइसी कन्या विद्यालय, जवाहर इंटर कॉलेज व निरंजन इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें राजकीय इंटर कॉलेज सहसों, राजकीय इंटर कॉलेज ¨सडौस, राजाबेटी इंटर कॉलेज हनुमंतपुरा, जिला पंचायत इंटर कॉलेज पिपरौली गढि़या, जूनियर हाईस्कूल जौनानी व इमलिया के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं।

बसरेहर कस्बा स्थित जन सहयोगी बालिका इंटर कॉलेज में परीक्षा के पहले ही दिन छात्राओं ने अंधेरे में परीक्षा दी। हालांकि कमरों में रोशनदान हैं, लेकिन सुबह बदली व बिजली की रो¨स्टग होने की वजह से कमरों में काफी अंधेरा था। इसके चलते बच्चों को पेपर पढ़ने व लिखने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था। लगभग दो घंटे बाद बिजली आई और तब जाकर कमरों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हुई। परीक्षा प्रभारी हेमलता की देखरेख में परीक्षाएं हुईं। मनभावती इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के पंजीकृत 153 छात्र में से 113 ही उपस्थित रहे और हाईस्कूल में 9 छात्राओं में से सिर्फ 4 उपस्थित रहीं।

ऊसराहार संवादसूत्र के अनुसार ताखा क्षेत्र के चौधरी जवाहर ¨सह इंटर कॉलेज सुतियानी सहित सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं संपन्न हुईं। अहेरीपुर संवादसूत्र के अनुसार कस्बा के श्री बिहारी जी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रधानाचार्य भगवान दास त्रिपाठी केंद्र व्यवस्थापक डा. लवकुश, प्रदीप द्विवेदी की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई। जसवंतनगर संवाद सहयोगी के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक अधिकारी तथा सचल दल ने सीसी कैमरे व परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हिन्दू विद्यालय इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद की निगरानी में परीक्षाएं हुई। इसके अलावा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अशोक इंटर कॉलेज कोकावली केंद्रों पर भी शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हुआ। मुलायम ¨सह इंटर कॉलेज रायनगर के प्रधानाचार्य अनुज प्रताप ¨सह यादव व सुघर ¨सह इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक विशुन दयाल प्रजापति ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुईं। क्षेत्राधिकारी वैभव कृष्ण पांडेय ने विद्यालयों में पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इकदिल संवाद सूत्र के अनुसार श्री ज्ञान चंद्र जैन वैध इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य राकेश नारायण द्विवेदी व सह केंद्र व्यवस्थापक जगमोहन शुक्ला के निर्देशन में परीक्षार्थियों के आधार कार्ड चेक किए गए और फोटोग्राफी भी करवाई गई। परीक्षाएं शांति पूर्वक संपन्न कराने में केके मिश्रा, सुशील दीक्षित, सुधींद्र यादव आदि सहयोग कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.