Move to Jagran APP

दो दर्जन शिकायतों में एक का निस्तारण

संवाद सहयोगी जसवंतनगर मॉडर्न तहसील में एसडीएम की अध्यक्षता में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में द

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Nov 2020 06:07 PM (IST)Updated: Tue, 17 Nov 2020 06:36 PM (IST)
दो दर्जन शिकायतों में एक का निस्तारण
दो दर्जन शिकायतों में एक का निस्तारण

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : मॉडर्न तहसील में एसडीएम की अध्यक्षता में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में दो दर्जन शिकायतें आईं इनमें केवल एक का मौके पर निस्तारण हो पाया। कानपुर मंडलायुक्त के आगमन से फरियादी ज्यादा आए थे लेकिन उनका कार्यक्रम टलने से काफी लोग मायूस होकर वापस लौटे। मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में डॉ. राज शेखर आयुक्त मंडल कानपुर एवं कोविड-19 महामारी के नोडल अधिकारी जनपद इटावा को पहुंचना था मगर बढ़पुरा दौरा लगने से उनका कार्यक्रम टल गया जबकि जसवंतनगर एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु स्वास्थ्य ठीक न होने से नहीं पहुंची थीं। सैफई उपजिलाधिकारी हेम सिंह व तहसीलदार रामानुज तथा बीडीओ ब्रजमोहन अंबेड आदि ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इसमें सर्वाधिक राजस्व विभाग से रहीं। ग्राम पंचायत फुलरई के ग्राम जलपोखरा की रूबी देवी ने घर के सामने जलनिकासी दुरुस्त न होने को लेकर दबंगों का नालियों से कब्जा हटाए जाने की मांग की। एसडीएम हेम सिंह ने टीम भेजकर निस्तारण कराने को आदेशित किया। ग्राम हीरापुरा थाना वैदपुरा के शिवकृष्ण ने ग्राम सभा की जगह पर दबंग द्वारा जबरिया मकान बनवाने, ग्राम नगरिया नाह के सत्यप्रकाश ने खेत के ऊपर से गए 11 केवीए की बिजली लाइन जो नीचे लटक रही है उसे सही कराने की मांग की। इसी तरह अन्य फरियादियों ने अपनी समस्याएं बताईं लेकिन निस्तारण सिर्फ एक का ही हो सका, अन्य सभी मामलों में संबंधित विभागों को जांच करके समुचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए।

loksabha election banner

------------

शिकायतों का निस्तारण न होने से निराशा

संवाद सहयोगी, ताखा : संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिला अधिकारी की अनुपस्थिति मे संपन्न हुआ 16 शिकायतों में किसी का समाधान मौके पर नहीं हो सका। इससे अधिकांश फरियादी निराश हुए। मंगलवार को ताखा मे एडीएम की अध्यक्षता मे होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में वे नहीं आए उनकी अनुपस्थिति मे एसडीएम ताखा सत्य प्रकाश एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने शिकायतों को सुना। नगरिया यादवान के दिनेश सिंह ने ग्रामीणों के साथ नगरिया यादवान से बेलाहार तक अधूरे पड़े चकरोड को मनरेगा से पूरा कराए जाने की मांग की। रामशंकर गांव रौरा ने गांव मे नाली के निर्माण की मांग की। इसी तरह फरियादियों द्वारा 16 शिकायतें दर्ज कराई जिनमें मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो पाया सिर्फ पुलिस से संबंधित शिकायतों को त्वरित निस्तारित करने के निर्देश एएसपी ने थानाध्यक्ष गगन कुमार गौड़ को दिए। सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह, एडीओ देवेंद्र कुमार अनिल कुमार दीक्षित के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारी व अधिकारी भी मौजूद थे। एसडीएम सत्यप्रकाश ने बताया सभी शिकायतों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.