Move to Jagran APP

2274 के सापेक्ष तैयार हुए केवल 707 प्रधानमंत्री आवास

जागरण संवाददाता, इटावा : प्रधानमंत्री आवास योजना वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद के लिए 2274 आवास क

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Jan 2019 07:28 PM (IST)Updated: Wed, 16 Jan 2019 07:28 PM (IST)
2274 के सापेक्ष तैयार हुए केवल 707 प्रधानमंत्री आवास
2274 के सापेक्ष तैयार हुए केवल 707 प्रधानमंत्री आवास

जागरण संवाददाता, इटावा : प्रधानमंत्री आवास योजना वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद के लिए 2274 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके सापेक्ष अभी तक 707 आवास तैयार हो पाए हैं। 1019 लाभार्थी ऐसे हैं जो अंतिम किश्त प्राप्त कर चुके हैं। इससे इतने आवास पूर्ण होने की स्थिति में हैं। अन्य अधूरे आवासों को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि आवास के लिए लाभार्थी चयन को लेकर अधिकतर ग्राम पंचायतों से विरोध के स्वर उभरते हैं लेकिन गरीबों के कल्याण के नाम पर सबकुछ शांत करा दिया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से उन गरीबों को आवास प्रदान किए जाते हैं जिनके पास निजी भूमि होती है लेकिन पक्का घर नहीं होता है। ऐसे लोगों का चयन ग्राम पंचायत की खुली बैठक में ग्राम प्रधान, सदस्य और सचिव करते हैं। खुली चयन प्रक्रिया के बावजूद जिन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है वे प्रधान और सचिव पर धांधली करके अपने चहेते लोगों को आवास देने का आरोप लगाते हैं। ब्लाकवार आवासों की स्थिति ब्लाक लक्ष्य निर्मित

loksabha election banner

भरथना 492 48

महेवा 314 162

बसरेहर 314 153

ताखा 455 112

बढ़पुरा 272 51

सैफई 172 88

जसवंतनगर 105 53

चकरनगर 150 40 तीन किश्तों में मिलते हैं 1.20 लाख प्रधानमंत्री आवास निर्माण में इटावा समूचे प्रदेश में कई बार अग्रणी जनपदों में रहा, अभी भी टॉप जनपदों में शामिल है। अधिकतर लाभार्थियों के खातों में दूसरी और तीसरी किश्त आ चुकी है। इस योजना में लाभार्थी को 1.20 लाख रुपये तीन किश्तों में मिलते हैं। फाउंडेशन-दीवार निर्माण पहली किश्त 10 हजार रुपये, दीवार पूर्ण करने तथा छत डालने को द्वितीय किश्त 70 हजार रुपये तथा निर्माण पूर्ण होने पर तीसरी किश्त 10 हजार रुपये प्लास्टर-रंगाई-पुताई के लिए मिलती है। आवास निर्माण तेज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य तेजी से जारी है, इसके तहत 2173 को प्रथम, 1444 को द्वितीय तथा 1019 लाभार्थियों को तीसरी किश्त बैंक खातों में भेजी जा चुकी है। अन्य लाभार्थियों को शीघ्रता से निर्माण पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

-उमाकांत त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.