Move to Jagran APP

दो सिपाही सहित 39 मिले पॉजिटिव,एक की मौत

जागरण संवाददाता इटावा जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण से आठ लोग स्वस्थ हुए लेकिन 39 ल

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Jun 2020 07:07 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jun 2020 07:07 PM (IST)
दो सिपाही सहित 39 मिले पॉजिटिव,एक की मौत
दो सिपाही सहित 39 मिले पॉजिटिव,एक की मौत

जागरण संवाददाता, इटावा : जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण से आठ लोग स्वस्थ हुए लेकिन 39 लोग पॉजिटिव भी आये हैं जिसने स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा दिया है। संक्रमित पाये गये लोगों में बसरेहर के एक ही परिवार के 15 लोग शामिल हैं। इसके अलावा एक 70 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु भी हो गई है। संक्रमितों में एसपीओ कार्यालय में तैनात एक सिपाही भी शामिल है। इसके साथ-साथ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व अवर अभियंता भी शामिल हैं।

loksabha election banner

मुख्य विकास अधिकारी डा. राजा गणपति आर ने बताया कि प्रशासन को मिली पहली रिपोर्ट में 17 संक्रमित पाये गए थे। इसके साथ ही दोपहर को मिली दूसरी रिपोर्ट में 22 अन्य संक्रमित निकल आये। इसमें बसरेहर कस्बे के एक ही परिवार के 15 लोग शामिल हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस तोमर व डिप्टी सीएमओ डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार जो संक्रमित पाए गए हैं वह शासन द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन की देखरेख कर रहे थे, इसके साथ ही वह अपने घर आगरा भी आते-जाते रहे हैं। इनके साथ ही अवर अभियंता नगर पालिका रमाशंकर राम जो सिविल का काम देख रहे हैं संक्रमित निकल आये हैं। इसके साथ ही थाना सिविल लाइन का सिपाही जो मोतीझील कालोनी में किराये के मकान में रहता है, एसपीओ कार्यालय में तैनात है। जांच कराने पर संक्रमित पाया गया है। थाना फ्रेंड्स कालोनी का सिपाही भी संक्रमित निकला है। इससे पूर्व भी इस थाने का सिपाही संक्रमित निकल चुका है। सभी संक्रमित डा. विनोद शर्मा की टीम ने कोविड -19 हॉस्पिटल जसवंतनगर में भर्ती कराया है। टीम के चिकित्सक डा. विनोद शर्मा व जगदीश ने बताया कि बजरिया कटरा शमशेर खां निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य तथा दूसरे परिवार के दो सदस्य सहित पांच सदस्य संक्रमित निकले है। हर्ष नगर में निकली महिला घरेलू है तथा बाजार आने जाने के दौरान संक्रमित हो गई है। विदित हो कि अधिकतर संक्रमित पूर्व में संक्रमित पाये गए परिवारों से ही निकल रहे हैं। कोविड-19 से 8 संक्रमित हुए ठीक सीएमओ डा. एनएस तोमर ने बताया कि नारायण कालेज के हॉस्टल में संचालित कोविड-19 हॉस्पिटल से सोमवार को आठ संक्रमित ठीक हो गए हैं जिनको उनके घर पहुंचा दिया गया है तथा सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है। इसके बाद फालोअप किया जाएगा। 79 नमूने जांच के लिए भेजे मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. एसएस भदौरिया व कोरोना प्रभारी डा. पीके गुप्ता ने बताया कि सोमवार को डा. बीआर आंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय के कलेक्शन काउंटर से 36 तथा सचल टीम द्वारा लाए गए 43 नमूनों सहित 79 नमूने जांच के लिए उप्र आयुर्वि्ज्ञान विश्व विद्यालय सैफई भेजे गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.