Move to Jagran APP

खाद वितरण गड़बड़ी में 17 डीलरों के लाइसेंस निरस्त

जागरण संवाददाता इटावा जनपद में खाद की कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लि

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Aug 2020 06:46 PM (IST)Updated: Sat, 29 Aug 2020 06:08 AM (IST)
खाद वितरण गड़बड़ी में 17 डीलरों के लाइसेंस  निरस्त
खाद वितरण गड़बड़ी में 17 डीलरों के लाइसेंस निरस्त

जागरण संवाददाता, इटावा : जनपद में खाद की कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। इसके तहत खाद वितरण में गड़बड़ी करने के आरोप में 17 डीलरों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए है। करीब डेढ़ दर्जन डीलर अभी जांच के घेरे में हैं। दूसरी जनपद में 20 समिति बीते दो दशक से बंद से वितरण में दिक्कत है। इसके बावजूद प्रशासन ने अन्य व्यवस्थाएं करके खाद वितरण कार्य बेहतर करने के सार्थक प्रयास कर रहा है।

loksabha election banner

उप निदेशक कृषि प्रसार डॉ. एके सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष खाद का भंडार काफी अधिक है। वितरण व्यवस्था दिन प्रतिदिन सही कराई जा रही है। लगातार कई टीमें छापामार कार्रवाई कर रही है जिससे काफी हद तक सुधार हो रहा है।

अगस्त माह में खाद की स्थिति

खाद लक्ष्य उपलब्ध

यूरिया 29242 एमटी 25850 एमटी

डीएपी 2616 एमटी 12376 एमटी

एमओपी 127 एमटी 287 एमटी

एनपीके 43 एमटी 1263 एमटी

विभिन्न कारणों से 20 समितियां बंद

सहायक निबंधक सहकारिता सुरेश कुमार ने बताया कि किसी समिति पर सचिव या भवन नहीं होने तथा कई डिफाल्टर होने से जनपद के ब्लॉक क्षेत्र चकरनगर में 5, महेवा में 5, जसवंतनगर 3, बढ़पुरा 3, भरथना 2, ताखा-सैफई एक-एक कुल 20 समिति बीते दो दशक से बंद है।

खाद की कतई कमी नहीं

जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र बसरेहर 11, सैफई 8, जसवंतनगर 7, बढ़प्रा 6, चकरनगर 5, महेवा 4, भरथना 4 तथा ताखा में 2 समितियों पर एवं इफ्को व कृभको द्वारा जसवंतनगर और नवीन मंडी इटावा में एक-एक केंद्र पर खाद वितरित की जा रही है। 38 हजार 222 बोरी यूरिया स्टॉक में है जबकि 2600 मीट्रिक टन की रैक आने वाली है। इससे खाद की कतई कमी नहीं है। यदि किसी समिति पर कोई समस्या हो तो मोबाइल फोन नंबर 9412518040 पर कॉल करें तत्काल निदान होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.