दो डाक्टर सहित 162 मरीज निकले नए संक्रमित
जागरण संवाददाता इटावा जिले में 162 नये संक्रमित निकले हैं। इस दौरान 10 नये संक्रमित जिला अस्प

जागरण संवाददाता, इटावा: जिले में 162 नये संक्रमित निकले हैं। इस दौरान 10 नये संक्रमित जिला अस्पताल से व छह नये संक्रमित जिला जेल से निकले हैं। नौ साल का एक किशोर बुलाकीपुरा से निकला है।
नोडल अधिकारी कोरोना डा. बीएल संजय ने बताया कि बुलाकीपुरा से चार साल के एक किशोर के साथ ही 10, 11 व 12 साल के तीन किशोर तथा 18 साल की एक फैमिली नगला देवसन से व 17 साल का किशोर सैफई से निकला है। 19 संक्रमित बुलाकीपुरा से निकले हैं। 16 से 19 साल के पांच किशोर चौधरी पीजी हास्टल सैफई से तथा 10 संक्रमित जिला अस्पताल से निकले हैं। सात संक्रमित सिविल लाइन से तथा 40 साल का एक युवक गांधीनगर से निकला है। उसका कहना है कि वह एक शादी समारोह से लौटा तो परेशानी हुई, जांच कराने पर संक्रमित पाया गया।
उन्होंने बताया कि तीन संक्रमित जीजीआइसी इटावा से व 24 साल की एक फैमिली भरतपुर खुर्द से निकला है। तीन, छह व 18 साल की किशोरी संतोषपुर घाट से व छह संक्रमित चांदपुर से निकले हैं व छह संक्रमित जिला जेल से बताए गए हैं। तीन संक्रमित हर्राजपुर बकेवर से निकले हैं। जिनमें 12 से 15 साल के किशोर के साथ ही 16 साल का किशोर शास्त्री चौराहा से निकला है। इस तरह से कुल जिले के विभिन्न भागों से दो चिकित्सक सहित 162 नये संक्रमित निकले हैं। अस्पताल में 11 मरीज भर्ती हैं। 76 मरीज स्वस्थ हुए हैं इस प्रकार कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 483 हो गई है।
Edited By Jagran