Move to Jagran APP

इटावा में बस व ट्रक की भिड़ंत में 10 घायल

जासं इटावा आगरा-कानपुर सिक्सलेन हाईवे पर सिविल लाइन थाना अंतर्गत डीपीएस के पास शनिवार क

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Feb 2021 10:28 PM (IST)Updated: Sat, 13 Feb 2021 10:28 PM (IST)
इटावा में बस व ट्रक की भिड़ंत में 10 घायल
इटावा में बस व ट्रक की भिड़ंत में 10 घायल

जासं, इटावा : आगरा-कानपुर सिक्सलेन हाईवे पर सिविल लाइन थाना अंतर्गत डीपीएस के पास शनिवार को दोपहर के वक्त बस और ट्रक की भिड़ंत में 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

loksabha election banner

घायलों में हृदेश पुत्र होम सिंह निवासी डांडा करहल मैनपुरी, अकेश पुत्र हरकलाल निवासी डडहारा मिहोरपुर सोनभद्र, उनकी पत्नी चंद्रा, दो पुत्र प्रीतम व अंकित के अलावा राम निहोरे गुप्ता पुत्र शिवपूजन निवासी तेंदुआ परसोना भुजवल सोनभद्र, राधेश्याम साहू पुत्र मोतीलाल निवासी कंधारा सिगौली मध्य प्रदेश, कलावती पत्नी हीरालाल निवासी डंडाहारा मिहोरपुर सोनभद्र, विजय शंकर पुत्र रामरेखा निवासी गुई ढेरी राउच संकज सोनभद्र, शिवपूजन गुप्ता पुत्र कल्लू निवासी सोनमई सोनभद्र हैं।

युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

संवाद सहयोगी, भरथना : थाने में शिवा कालोनी सिविल लाइन निवासी शिवनाथ पालीवाल ने सड़क दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उनका पुत्र विकास पालीवाल नमस्ते इंडिया कंपनी में पीएसएम के पद पर कार्यरत है। 27 जनवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे इसी कंपनी में कार्यरत अपने साथी राहुल गुप्ता पुत्र हरीशंकर निवासी टंडनगंज कालपी जालौन के साथ अपनी बाइक से इटावा से भरथना जा रहा था। तभी होली प्वाइंट स्कूल के पास कार की टक्कर लगने से दोनों गंभीर घायल हो गए थे। विकास का इलाज चल रहा है जबकि राहुल की एसएन हास्पिटल आगरा में 10 फरवरी को उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।

वारंटी पकड़े गए महेवा : थाना बकेवर प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बराउख चौकी प्रभारी जगमोहन सिंह सिघम ने पुलिस के साथ ग्राम बंगला निवासी तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए लोगों में पंचोले, राकेश व पुजारी शामिल हैं। संसू

जमीन पर कब्जे की शिकायत

महेवा : ग्राम इकघरा में मंदिर की जमीन पर कब्जे की शिकायत उच्चाधिकारियों से किए जाने पर पुलिस हरकत में आई और निर्माण को रुकवा दिया। अरविद कुमार ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा था कि गांव के ही पिता-पुत्र द्वारा मंदिर की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। अहेरीपुर चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह ने काम को रुकवा दिया और राजस्व विभाग की जांच होने तक दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। संसू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.