Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव के लिए मतदान एक ही दिन में, कर लें तैयारी

10 हजार से अधिक कार्मिकों की व्यवस्था की जानी है सभी अधिकारी अपने कार्यालय में तैनात संविदाकर्मियों सहित सभी कर्मचारियों की डाटा एंट्री पोर्टल पर कर दें डीएम

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Feb 2021 11:04 PM (IST)Updated: Wed, 24 Feb 2021 11:04 PM (IST)
पंचायत चुनाव के लिए मतदान एक ही दिन में, कर लें तैयारी
पंचायत चुनाव के लिए मतदान एक ही दिन में, कर लें तैयारी

जासं, एटा: पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक हुई। एक दिन में कराए जा रहे मतदान को लेकर सभी अफसरों को तैयार रहने को कहा गया।

loksabha election banner

डीएम डा. विभा चहल ने कहा कि सभी आठ विकास खंडों में एक दिन में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। इसे कराने के लिए 10 हजार से अधिक कार्मिकों की व्यवस्था की जानी है। सभी अधिकारी अपने कार्यालय में तैनात संविदाकर्मियों सहित सभी कर्मचारियों की डाटा एंट्री पोर्टल पर कर दें। एसडीएम, सीओ, बीडीओ अपने क्षेत्रों में पार्टी रवानगी और वापसी स्थल, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर 27 फरवरी तक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में कड़ी नजर रखी जाए। संभावित प्रत्याशियों का ब्योरा एकत्रित कर ग्रामीण अंचल में चुनावी माहौल तैयार किया जाए। अवैध शराब और शस्त्र के कारोबार तथा वितरण में संलिप्तों की धरपकड़ शुरू कर दें। सीडीओ अजय प्रकाश ने कहा कि कोई भी कर्मचारी पोर्टल पर एंट्री दर्ज करने से छूटना नहीं चाहिए। एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार ने कहा कि मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय पर कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गई है। जनसामान्य 05742-233312 पर चुनाव संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। बैठक के दौरान एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी सिंह व राहुल कुमार, सभी एसडीएम, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डीआइओ एनआइसी संजय कुमार, सभी तहसीलदार, एडीईओ पंचायत सुधाकर मैथिल आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। एडीएम ने शीतलपुर ब्लाक में देखीं व्यवस्थाएं:

एडीएम केशव कुमार ने मतदेय स्थल विकासखंड कार्यालय शीतलपुर पहुंचकर स्ट्रांग रूम, सर्वोदय इंटर कालेज, मलखान सिंह महाविद्यालय आदि का निरीक्षण किया। ब्लाक कार्यालय में मतपेटिकाएं सुरक्षित रखी थीं। उन्होंने ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के ²ष्टिगत ऐसे विद्यालयों और स्थलों का चयन किया जाना है, जिससे बोर्ड परीक्षाओं में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। एसडीएम सदर अबुल कलाम, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, एडीईओ सुधाकर मैथिल आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.