जासं, एटा: अवागढ़ पुलिस ने दो वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं, जबकि एक मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपितों से दो चोरी की बाइक, दो असलहा-कारतूस तथा चोरी की ई-रिक्शा की दो बैटरी बरामद की हैं। मौके से भागे आरोपित की तलाश की जा रही है।
शुक्रवार देर शाम पुलिस ने डिग्री कालेज के समीप छापा मारकर निधौलीकलां क्षेत्र के ग्राम अहरमई निवासी उपेंद्र उर्फ पुष्पेंद्र उर्फ छंगा तथा फीरोजाबाद जनपद के एका क्षेत्र के ग्राम भरऊआ निवासी अमन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से चोरी की दो बाइक तथा कस्बा के मुहल्ला तिवारियान निवासी मुनेंद्र के ई-रिक्शा से चोरी की दो बैटरी, दो मोबाइल फोन के अलावा दो तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
वाहन चोरों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि बरामद बाइकों में एक अलीगढ़ तथा दूसरी फीरोजाबाद जनपद से मोबाइल फोन समेत चोरी की थी। अवागढ़ के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि उपेंद्र के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। मौके से भागे रिजोर क्षेत्र के ग्राम नगला भजुआ निवासी मोनू की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एटा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे