Move to Jagran APP

UP Board Result 2019: एटा के 49145 परीक्षार्थियों के भाग्‍य का फैसला आज

रिजल्ट को लेकर रात से शुरू हो गई थी बेकरारी। वित्तविहीन स्कूलों का भी भविष्य तय करेगा परीक्षाफल।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sat, 27 Apr 2019 11:21 AM (IST)Updated: Sat, 27 Apr 2019 11:21 AM (IST)
UP Board Result 2019: एटा के  49145 परीक्षार्थियों के भाग्‍य का फैसला आज
UP Board Result 2019: एटा के 49145 परीक्षार्थियों के भाग्‍य का फैसला आज

एटा, जेएनएन। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के परिणाम को लेकर रात से ही बेकरारी का आलम था। शनिवार दोपहर परिणाम आने के बाद कई बच्चों के चेहरे खिल गए तो कुछ मुरझा गए। परीक्षा परिणाम के साथ ही इस साल परीक्षाओं में सम्मलित हुए 49145 परीक्षार्थियों के अग्रिम भविष्य का निर्धारण भी हो गया। परीक्षा परिणाम को लेकर जहां परीक्षार्थियों की धड़कनें और तेज हो गईं। वहीं नकल के लिए प्रसिद्ध जिले में परीक्षा सुधार को लेकर की गईं व्यवस्थाओं का भी परिणाम रिजल्ट को देखकर स्पष्ट हो सकेगा। उधर वित्तविहीन स्कूल भी अपने भविष्य को लेकर रिजल्ट आने के इंतजार में है।

loksabha election banner

वैसे तो पिछले सालों नकल के दौर में रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों को न इतनी बेसब्री रहती और न ही डर। पिछले दो सालों से परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए किए गए बदलाव के बाद काफी हद तक परीक्षार्थियों का भी रवैया बदल गया। इस बार भी केंद्रों पर नकल पर अंकुश जैसी स्थितियों में न सिर्फ परीक्षार्थी घटे, बल्कि अनुपस्थिति भी बढ़ गई। फरवरी माह में हुईं परीक्षाओं में इस बार एक फर्जी परीक्षार्थी के अलावा चार अन्य परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए थे। अब रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थी पूरी तरह से बेचैन हैं। जहां तमाम विद्यालयों में स्कूल के विद्यार्थियों को रिजल्ट दिखाने की तैयारी की गई है। वहीं परीक्षार्थियों ने भी बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट संबंधी सूचना जानी। डीआईओएस एनडी वर्मा ने बताया कि जिले में नकल रुकने और परीक्षार्थी घटने से शैक्षिक माहौल बेहतर हुआ। परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहेगा।

यह है परीक्षार्थियों की स्थिति

परीक्षा पंजीकृत विद्यार्थी अनुपस्थित

हाईस्कूल 33981 5277

इंटरमीडिएट 23429 2988


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.