Move to Jagran APP

मतदान केंद्रों पर बवाल के बीच जिले में 67 फीसद मतदान

पंचायत चुनाव के लिए जिले में 67 फीसद मतदान हुआ। इस दौरान कई केंद्रो

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Apr 2021 04:49 AM (IST)Updated: Tue, 20 Apr 2021 04:49 AM (IST)
मतदान केंद्रों पर बवाल के बीच जिले में 67 फीसद मतदान
मतदान केंद्रों पर बवाल के बीच जिले में 67 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, एटा : पंचायत चुनाव के लिए जिले में 67 फीसद मतदान हुआ। इस दौरान कई केंद्रों पर बवाल हुआ। मतपेटिकाओं से छेड़छाड़ की गई तथा पुलिस कर्मियों को पीटा गया। कई केंद्रों पर पथराव और फायरिग की खबरें भी मिली हैं। निधौली कलां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर में वोट डालकर जा रहे दो लोगों के गोली मार दी। ग्राम पंचायत कैला में मतपेटिकाएं भी लूट ली गईं, कर्मचारियों को बंधक बना लिया। जिलाधिकारी डा. विभा चहल ने कैला मतदान केंद्र के तीन बूथों पर रीपोल की संस्तुति की है।

prime article banner

मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम तक मतदान केंद्रों पर कतारें लगी रहीं। कैला मतदान केंद्र के तीन बूथ स्थलों पर अराजकता का बोलबाला रहा। शाम के वक्त उपद्रवी मतदान केंद्र में दाखिल हो गए और खुद वोट डालने लगे। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने जब रोका तो उनके साथ मारपीट की। पीठासीन अधिकारी सहित पोलिग पार्टी को मतदान कक्ष के अंदर ही बंद कर दिया। उपद्रवी मतपेटिकाएं लेकर भागने लगे। हालांकि बाद में यह मतपेटिकाएं मतदान केंद्र के आसपास ही पड़ी मिल गईं। पुलिस कर्मियों ने मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी तो भी काफी देर तक फोर्स नहीं पहुंचा। हालांकि जोनल मजिस्ट्रेट कुछ फोर्स लेकर पहुंचे, मगर रास्ते में ही ट्रैक्टर लगाकर उनकी गाड़ी को रोक दिया गया। इस दौरान जोनल मजिस्ट्रेट के साथ चल रहे पुलिस कर्मियों से भी मारपीट की गई। काफी देर तक बवाल होता रहा, बाद में जब फोर्स पहुंचा तब कहीं जाकर हालात संभल सके। हालांकि उपद्रवी तब तक भाग निकले। उधर घायल एक पुलिस कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके सिर में चोट आई है।

इसके अलावा कई मतदान केंद्रों पर झड़पों की स्थिति बनती रही। निधौली कलां विकास खंड के गांव रामनगर में वोट डालकर जा रहे गांव के ही निवासी 28 वर्षीय वीकेश और 60 वर्षीय विजेंद्र सिंह को हमलावरों ने गोली मार दी। घायलों के परिवार वालों ने प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे संजीव प्रताप सिंह और उसके साथियों पर हमले का आरोप लगाया है। घटना के बाद जिलाधिकारी डा. विभा चहल, एसएसपी उदयशंकर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

जलेसर विकास खंड की ग्राम पंचायत तखावन में दो प्रत्याशी और उनके समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान फायरिग हुई। ग्राम पंचायत बाबसा में मतदान से पूर्व रात को दो प्रत्याशियों और समर्थकों की भिड़ंत में हुई युवक की हत्या के बाद सोमवार को मतदान शांतिपूर्वक चलता रहा। हालांकि गांव में काफी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। इसी तरह ग्राम पंचायत भगीपुर में भी प्रधान पद की प्रत्याशी सुमन यादव के पति प्रवीन यादव को मतदान से पूर्व रात के वक्त गोली मारी गई थी।

जैथरा विकास खंड के सहोरी ग्राम पंचायत के पोलिग बूथ पर कुछ उपद्रवियों द्वारा बवाल करने की सूचना प्रशासन को मिली। आरोप है कि सौ मतपत्र आरोपित लूटकर भाग गए, लेकिन प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है। पुलिस के सामने उपद्रवियों ने पथराव भी किया। इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने मोर्चा संभाला। प्रधान पद की प्रत्याशी के पति नरसिंह प्रजापति और उसके भतीजे घनश्याम प्रजापति के साथ मारपीट भी की गई। इस दौरान मची भगदड़ में एक महिला के घायल होने की भी खबर है। जैथरा के गांव नगला बली में मतदान केंद्र पर बवाल हुआ। दो पक्षों में पथराव की सूचना पुलिस को मिली तो अतिरिक्त फोर्स पहुंच गया। निधौली कलां के मुईउद्दीनपुर में हुए पथराव के दौरान कई लोगों के पत्थर लगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने अतिरिक्त फोर्स की मांग की तो कई अधिकारी और पुलिस बल पहुंच गया, तब हालात संभाले जा सके। अलीगंज, जैथरा, मारहरा, जलेसर, अवागढ़, निधौली कलां एवं सकीट, शीतलपुर आदि विकास खंडों में मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी कतार में लगे मतदाता वोट डालते रहे। शाम 5 बजे तक 65 फीसद मतदान हो चुका था। अरथरा में पहुंच गए दूसरे मतपत्र

--------------------------

ग्राम पंचायत अरथरा में दूसरी ग्राम पंचायत के मतपत्र पहुंच गए, इस कारण मतदान डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुआ। इस दौरान मतदाताओं का पारा चढ़ गया और विवाद की स्थिति बन गई। बाद में सेक्टर मजिस्ट्रेट के पहुंचने पर हालत संभल सके। सालवाहनपुर में कम पड़े मतपत्र

-------------------------

जलेसर विकास खंड की ग्राम पंचायत सालवाहनपुर में शाम के वक्त मतपत्र कम पड़ गए, जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। सेक्टर मजिस्ट्रेट आनंद कुमार ने बताया कि बूथ नंबर 29 पर 610 मतदाता हैं और 509 मतपत्र ही आए थे, जिसके चलते मतदान में बाधा आई है। मतपत्र लाए जाने के बाद शाम 7 बजे के बाद भी मतदान जारी था। ----------

जनपद में कैला मतदान केंद्र पर अराजक तत्वों ने मतदान में बाधा डाली है, इसलिए वहां पुनर्मतदान की संस्तुति की गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच रीपोल कराया जाएगा।

- डा. विभा चहल, जिलाधिकारी एटा ----------

पंचायत चुनाव के दौरान कोई बड़ी वारदात नहीं हुई। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। कैला मतदान केंद्र पर उपद्रव करने वाले आरोपितों को चिन्हित किया जा रहा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

- उदयशंकर सिंह, एसएसपी एटा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK