Move to Jagran APP

कोरोना संक्रमण की रफ्तार हो रही है कम

चार दिन में सवा दो लाख घरों तक पहुंची टीमें सिर्फ 42 संक्रमित मिले नोडल अधिकारी ने कांटेक्ट ट्रेसिग बढ़ाने के निर्देश दिए कमांड सेंटर का निरीक्षण किया

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 May 2021 06:19 AM (IST)Updated: Wed, 19 May 2021 06:19 AM (IST)
कोरोना संक्रमण की रफ्तार हो रही है कम
कोरोना संक्रमण की रफ्तार हो रही है कम

जासं, एटा: वरिष्ठ नोडल अधिकारी प्रभात कुमार सारंगी मंगलवार को यहां पहुंचे। उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर हालातों की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नोडल अधिकारी को आंकड़े गिनाते हुए दावा किया कि जनपद में महामारी की रफ्तार कम हो रही है। सर्वे के दौरान सवा दो लाख घरों में सिर्फ 42 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस पर नोडल अधिकारी संतुष्ट दिखाई दिए। उन्होंने कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण भी किया।

prime article banner

नोडल अधिकारी ने कोविड-19 टेस्टिग, ट्रेस एंड ट्रैक, कांटेक्ट ट्रेसिग थ्री लेयर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने एल-1, एल-टू एमसीएच विग में बेड, आक्सीजन की उपलब्धता, आक्सीजन कंसंट्रेटर, एंबुलेंस, सैनिटाइजेशन, डेथ रेट, पुलिस सहयोग आदि के बारे में समीक्षा की। इसके बाद कलक्ट्रेट में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण भी किया। जहां उन्होंने होम आइसोलेट मरीज, कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली।

जिलाधिकारी डा. विभा चहल ने नोडल अधिकारी को बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में पांच से नौ मई तक विशेष अभियान चलाया गया था। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 1526 सर्विलांस टीमों ने दो लाख 25 हजार 533 घरों का सर्वे किया गया। 1264 संदिग्ध मरीज पाए गए। जांच कराने के बाद 42 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए है। जनपद में शहरी क्षेत्र में 153 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 575 निगरानी समिति कार्य कर रही है। कोविड अस्पतालों का उच्चाधिकारी नियमित रूप से भ्रमण कर भर्ती मरीजों से वार्ता कर फीडबैक ले रहे हैं। एसएसपी उदय शंकर सिंह ने लाकडाउन उल्लंघन में की गई कार्रवाई के बारे में बताया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अब तक चार लाख चार हजार 857 व्यक्तियों की कोरोना जांच के लिए सैंपलिग की गई है। इसमें से 9405 कोविड संक्रमित व्यक्ति मिले। 8080 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। जनपद में अब तक 120 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। मौजूदा समय में 1205 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं।

एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, समस्त उप जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, सीवीओ एसपी सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.