वोट जरूर डालें, मतदाताओं को दिलाई शपथ
प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं के सहयोग के लिए वालंटियर की सुविधा प्रदान की जाएगी

जासं, एटा : मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वोट अवश्य डालें। मतदाताओं को शपथ भी दिलाई गई। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने कहा कि मतदाता मतदान वाले दिन अपना फर्ज निभाएं, राष्ट्र के लिए यह एक आहुति की तरह है।
जनेश्वर मिश्र हाल में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि जनपद में 20 फरवरी को मतदान होना है, इसके लिए बढ़-चढ़कर सभी मतदाताओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित कराई जाए। प्रत्येक बूथ पर एएमएफ सुविधाए प्रदान की जा रही हैं, दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं के सहयोग के लिए वालंटियर की सुविधा प्रदान की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार सिंह लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभी का सहयोग जरूरी है, किसी के प्रति द्वेष भावना न रखें और अपने मत का पूर्ण निष्पक्षता के साथ प्रयोग करें। हमारे देश में युवा वोट की सबसे ज्यादा प्रतिभागिता है, युवा वर्ग के लोग अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग करें। आगामी समय में होने वाले चुनाव के दौरान पूर्ण निष्पक्षता के साथ निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के वोट दें। स्वीप कार्यक्रम में सराहनीय योगदान के लिए राकेश कुमार को सम्मानित किया गया। सीडीओ डा. अवधेश कुमार वाजपेयी, प्राचार्य डायट डा. जितेन्द्र सिंह, डीआइओ एनआइसी संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जीएमडीआइसी बांकेलाल आदि अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी, स्कूली छात्र, छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।
Edited By Jagran