Move to Jagran APP

बुखार से बालक की मौत, बंदी समेत 16 और डेंगू के शिकार

ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर की गई जांच निरंतर बढ़ रही डेंगू पीड़ितों की संख्या

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Sep 2021 05:19 AM (IST)Updated: Wed, 15 Sep 2021 05:19 AM (IST)
बुखार से बालक की मौत, बंदी समेत 16 और डेंगू के शिकार
बुखार से बालक की मौत, बंदी समेत 16 और डेंगू के शिकार

जासं, एटा: बुखार से एक बालक की मौत हो गई, जबकि जिला कारागार में भी एक बंदी डेंगू का शिकार पाया गया। कुल 16 लोग डेंगू पीड़ित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी और बढ़ा दी है। कई स्थानों पर कैंप लगाए गए और 120 लोगों की डेंगू की जांच की गई।

loksabha election banner

जैथरा क्षेत्र के गांव तेली बमौरा में अपनी बहन के यहां रह रहे 12 वर्षीय अश्वनी मूल निवासी गांव पहाड़पुरा थाना शमशाबाद जनपद फर्रुखाबाद को तीन दिन से बुखार आ रहा था। पहले उसका इलाज निजी चिकित्सकों के यहां कराया गया, लेकिन रात के वक्त उसकी हालत अधिक बिगड़ गई। इसके बाद उसे मेडिकल कालेज लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए शिविरों व मेडिकल कालेज में हुई जांच के दौरान 16 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए। इनमें जिला कारागार में निरुद्ध कोतवाली देहात के गांव हसनपुर निवासी भगवान सिंह भी शामिल है। भगवान सिंह हत्या के आरोप में जेल में बंद है, उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19, डेंगू, मलेरिया की रोकथाम एवं बचाव को मंगलवार को जनपद एटा के ग्राम सिकन्दरपुर, सौंराई, नगला दती, चिलासनी, सौंहार, ब्रिसिगपुर, कुंवरपुर नगरिया, पिलुआ, कासिमपुर, रूपधनी, बिछन्द, नूंहखेड़ा, मोहब्बतपुर, मोहनपुर, रसीदपुर, लालगढ़ी, खण्डरपुर, घरी, ऑन, नगला समल, भरतपुर, अम्बरपुर आदि ग्रामों में चिकित्सीय टीम भेजकर जांच कार्रवाई की गई। जनपद के आठ ग्रामों में की गई कार्रवाई के तहत कुल ओपीडी 1601 मरीज, कुल कोविड-19 जांच 2293 व्यक्ति, मलेरिया जांच 507 मरीज, मलेरिया पाजिटिव मरीजों की संख्या शून्य, कुल डेंगू जांच रैपिड टेस्ट कार्ड 120 मरीजों के किए गए। इन स्थानों पर किया गया एंटी लार्वा दवा का छिड़काव

-नगर पालिका एटा क्षेत्र के न्यायालय परिसर, जाटवपुरा, शांतिनगर एव एवं नगर पालिका मारहरा में मुहल्ला कम्बोह, चौहट्टा एवं नगर पालिका जलेसर में अकबरपुर हवेली, महावीरगंज, गढ़ीमान खां, गिहाराबस्ती, नकटाकुंआ, शेरगंज, पठानान एवं नगर पालिका अलीगंज में मुहल्ला राधाकृष्णन, कांशीराम सुदर्शनदास, लुहारी दरवाजा एवं नगर पंचायत निधौली कलां में महौरान, झन्ती, बड़ा बाजार, साडूपुरा, शेखान, गगनपुरी, कछियाना, नेपाली, ब्राहमणपुरी एवं नगर पंचायत सकीट में उरहना, कटरा, चिक, खरा पूर्वी, काजी पूर्वी, उरहना एवं नगर पंचायत अवागढ़ में तालेबर, बोहरान, कछपुरा, तबायफखान, कोलियान एवं जैथरा के जाटवान, गांधीनगर, सूर्यनगर, नेहरूनगर, शास्त्री नगर, कृष्णगंज एवं राजा का रामपुर के मालियान, कछपुरा में प्रभावी कार्रवाई की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.