Move to Jagran APP

मैत्री मैच में 36 रनों से जीता केजीएन क्लब

रविवार को कस्बा के जुबैरी ग्राउंड पर हुए मैत्री क्रिकेट मैच म

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Jun 2021 05:19 AM (IST)Updated: Mon, 07 Jun 2021 05:19 AM (IST)
मैत्री मैच में 36 रनों से जीता  केजीएन क्लब
मैत्री मैच में 36 रनों से जीता केजीएन क्लब

संवाद सूत्र, मारहरा (एटा): रविवार को कस्बा के जुबैरी ग्राउंड पर हुए मैत्री क्रिकेट मैच में आरसीबी की टीम को 36 रनों से हराकर केजीएन ने जीत का परचम लहराया।

loksabha election banner

टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए खेले इस मैच का उद्घाटन करते हुए पालिकाध्यक्ष परवेज जुबैरी ने कहा कि कोरोना की चेन को अगर तोड़ना है तो प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाना होगा। वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम से तैयार हुए टीके हर लिहाज से सुरक्षित हैं। ऐसे में भ्रांतियों को मन से हटवा कर प्रत्येक व्यक्ति टीका लगवाए। केजीएन क्रिकेट क्लब और आरसीबी क्रिकेट क्लब के बीच हुए इस मैत्री मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केजीएन के खिलाड़ियों ने 12 ओवर में 121 रन बनाये। 122 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी आरसीबी की पूरी टीम सिर्फ 85 रनों पर ही सिमट गयी। मैच में सर्वाधिक 54 रन केजीएन के राहुल ने बनाये तथा 2 विकेट लिए। जिस पर वे मैन आफ द मैच घोषित हुए। केजीएन के ही शान मुहम्मद ने 32 और अफजल ने 24 रनों की शानदार पारी खेली। मैच में अंपायर की भूमिका ताहिर और हुसैन अहमद ने निभाई। विजेता व उपविजेता टीम को पालिकाध्यक्ष ने पुरस्कृत किया। हरियाली के साथ आवोहवा भी रहेगी शुद्ध: विश्व पर्यावरण दिवस पर समूचे जनपद में एक हजार वृक्ष लगाने संकल्प लेकर भाईचारा एकता समिति द्वारा रविवार को शहर में धरा को हरा भरा रखने को विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे।

तहसीलदार सीपी सिंह व क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर विजयपाल के साथ शहर के कई स्थलों पर गुलमोहर, जामुन व नीम के पौधे रोपते हुए समिति के सचिव शादाब अब्बास ने कहा कि समिति एक हजार वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण भी करेगी। अपने अपने क्षेत्र के पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र में रहने वाले समिति के पदाधिकारी की होगी। इस प्रयास से हरियाली के साथ लोगों केा शुद्ध आवोहवा भी प्राप्त होगी। इस मौके पर उप सचिव ई. निखिल, प्रशांत, विशाल वर्मा, रितिक, लोकेंद्र समेत काफी पदाधिकारी मौजूद थे।

मारहरा:विश्व पर्यावरण दिवस पर पालिकाध्यक्ष परवेज जुबैरी ने पालिका परिसर में वृक्षारोपण किया। परिसर में दो दर्जन से अधिक पाम, अशोक, गुलाब, नीबू और जामुन के पौधे लगाये गये। अधिशासी अधिकारी कैलाशनाथ मिश्रा ने सभी पालिकाकर्मियों को रोपे गये पौधों की देखभाल करने का संकल्प दिलाते हुए उन्हें गोद दिया। इस मौके पर चन्द्रपाल सिंह वर्मा, मेवाराम, मनोहरलाल, सतीश चन्द्र राना, साद अनवर कुरैशी, दयाराम, असलम, अख्तर हुसैन आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.