Move to Jagran APP

शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला बारावफात का जुलूस

एटा जासं। जिले में बारावफात का त्योहार परंपरागत रूप से मनाया गया। राम मंदिर पर फैसला आने के ठीक एक दिन बाद इस त्योहार पर कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गई। डीएम एसएसपी खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे। सौहार्द की अपीलों के साथ जुलूस का समापन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Nov 2019 09:58 PM (IST)Updated: Mon, 11 Nov 2019 06:25 AM (IST)
शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला बारावफात का जुलूस
शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला बारावफात का जुलूस

एटा, जासं। जिले में बारावफात का त्योहार परंपरागत रूप से मनाया गया। राम मंदिर पर फैसला आने के ठीक एक दिन बाद इस त्योहार पर कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गई। डीएम, एसएसपी खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे। सौहार्द की अपीलों के साथ जुलूस का समापन किया गया।

loksabha election banner

जुलूस की शुरूआत पूरे जोश-खरोश के साथ हुई। जुलूस में आगे घोड़ों पर सवार युवक सबके आकर्षण का केंद्र बने थे। डीजे पर बारहवीं का चांद आया तथा अन्य गीत बज रहे थे। इसके अलावा मौलवी और मदरसों के छात्र कलाम पढ़ते हुए चल रहे थे। बड़े जुलूस से पहले छोटे-छोटे जत्थे टोली के रूप में पहुंचे और फिर बड़ा जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों लोग शामिल थे। यह जुलूस मारहरा गेट, पटियाली गेट, मेहता पार्क, घंटाघर, जीटी रोड, हाथी गेट, वली मोहम्मद चौराहा, होली मुहल्ला रैवाड़ी मुहल्ला होता हुआ किदवई नगर में समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। जुलूस की खास बात यह रही कि इसमें बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और स्वच्छता मिशन से संबंधित कई झांकियां शामिल थीं।

जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह स्वयं खासी तादाद में पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर पैदल मार्च कर रहे थे। बाद में किदवई नगर में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। डीएम ने कहा कि राम मंदिर पर फैसला आने के बाद जिस सौहार्द का परिचय एटा के लोगों ने दिया है वह अपने आप में अहम है। ऐसी ही अमन, शांति बनी रहनी चाहिए। एसएसपी ने कहा कि पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। इस अवसर पर अंजुमन गुलमाने रसूल कमेटी ने सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन, डॉ रिहान फारुख, जमशेद आलम, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, पूर्व विधायक अजय यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख बजीर सिंह यादव, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, कशिश एटवी, अतीकुल रहमान एडवोकेट, बबलू टेंट, शाहबुद्दीन, जमा अहमद, मोहम्मद इरफान एडवोकेट, वारिस, मोहम्मद गुफरान साबरी, हाजी सज्जाद हुसैन, हाजी महमूद अली, हाजी केसर अली, नजब रहमानी, शमशाद, मोहम्मद हनीफ, मुकीदुल रहमान, लालू सैफी, जावेद सैफी, हाजी सुलेमान, हजरत चांद मियां, वारिस, जहीर अहमद, शराफत हुसैन काले, कांग्रेस जिलाध्यक्ष एकेश लोधी, शोएब अहमद, साजिद अली, तौशीर, अबरार, अदन अमानत, मोहम्मद शाहिद, भूरा मेंबर, मोहम्मद समीर, मोहसिन मलिक, मोहम्मद तारिक एडवोकेट, सभी इबादतगाहों के इमाम और गणमान्य लोग शामिल रहे। अंजुमन अशकाने रसूल कमेटी ने बांटी साइकिलें

-------

अंजुमन आशकाने रसूल शहर कमेटी के पदाधिकारी रिटायर्ड तहसीलदार जमशेद आलम और गुड्डू संदली ने शिविर लगाकर 40 हाजियों और मौलानाओं को सम्मानित किया तथा साइकिलें बांटी। इसके अलावा 10 गरीब महिलाओं को बारावफात के मौके पर सिलाई मशीनें भी वितरित कीं ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.