गर्दन पर लाठी रख युवक की हत्या का प्रयास
पथराव कर घायल करने का भी आरोप संघर्ष की अन्य घटनाओं में दो घायल

जासं, एटा: मिरहची थाना क्षेत्र में प्लाट में गंदगी फेंकने के विवाद में गर्दन पर लाठी रखकर युवक की हत्या का प्रयास किया गया। पथराव कर घायल करने का भी पिता ने आरोप लगाया है। संघर्ष की अन्य घटनाओं में दो जख्मी हुए हैं।
मंगलवार शाम ग्राम नगला चहबच्चा निवासी रामप्रसाद ने पुलिस को बताया कि प्लाट में गंदगी फेंकने को लेकर 17 जनवरी को वीनेश से विवाद हो गया था। आरोप है कि इस दौरान वीनेश ने तीन अन्य स्वजन की मदद से उसके पुत्र पुष्पेंद्र को पकड़ लिया। ईंट-पत्थर मारकर पुत्र को लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने गर्दन पर लाठी रखकर पुष्पेंद्र की हत्या का प्रयास किया। रिपोर्ट वीनेश समेत चार के खिलाफ दर्ज कराई गई है।
दूसरी ओर निधौलीकलां थाना क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर में हुए संघर्ष में रवेंद्र सिंह घायल हो गया। वहीं मलावन थाना क्षेत्र के ग्राम दलेलपुर में कुछ लोगों ने मारपीट कर हरविलास की पत्नी मार्गश्री को घायल कर दिया। स्वजन द्वारा दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
Edited By Jagran