Move to Jagran APP

कोरोना से 167 और संक्रमित, अधिवक्ता और व्यवसायी की मौत

कोरोना को लेकर 167 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। पाजिटिव आने के बा

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Apr 2021 04:43 AM (IST)Updated: Fri, 23 Apr 2021 04:43 AM (IST)
कोरोना से 167 और संक्रमित, अधिवक्ता और व्यवसायी की मौत
कोरोना से 167 और संक्रमित, अधिवक्ता और व्यवसायी की मौत

जागरण संवाददाता, एटा: कोरोना को लेकर 167 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। पाजिटिव आने के बाद इन सभी को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि कई लोग जिनकी हालत गंभीर थी, उन्हें परिवार वाले बाहर के अस्पतालों में ले गए हैं। इस बीच एक अधिवक्ता और व्यवसायी की मौत हो गई।

loksabha election banner

शहर के प्रेम नगर निवासी एक अधिवक्ता कोरोना से ग्रसित थे। उनका कई अस्पतालों में इलाज चला, लेकिन अंतत: उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह अवागढ़ के एक सर्राफा व्यवसायी की भी कोरोना के चलते मौत हो गई। इसके अलावा अलीगंज में महिला, एटा अर्बन बैंक में कर्मचारी, शीतलपुर में दो महिला, तीन पुरुष, अवागढ़ में महिला-पुरुष तथा गांव मिर्जापुर में सात महिला-पुरुष, नगला चौबच्चा में महिला, पीएचसी मिरहची पर महिला, सिमरइया में युवक, गांव तुगई में बालक, नगला बंदी में दो युवक, नगला भजा में दो युवक, कल्यानपुर में महिला, अथइया में युवक, एमपी नगर में वृद्ध, गांधी नगर जैथरा में महिला, इलाहाबाद बैंक में युवक, सिरसा टिप्पू में युवक, वीननगर में युवक, प्रेमनगर में महिला, मुहल्ला राइन अवागढ़ में युवक, संत खेड़ा बसुंधरा में युवक, टोडनपुर में युवक, जिनावली में युवक, मुहल्ला बनियान में वृद्ध, मुहल्ला बनियान अवागढ़ में महिला, द्वारिकापुरी आगरा रोड पर वृद्ध, श्रृंगार नगर में महिला, राधा बिहार में महिला, बनगांव में युवक, बिछंद में वृद्ध, बैंक आफ इंडिया में कर्मचारी, कसेला में महिला, चोंचाबनगांव में महिला, नगला सूमा में युवक, कृष्णापुरम में युवक, डिस्ट्रिक हास्पीटल में कर्मचारी, कटरा मुहल्ला में युवक, आजाद कालोनी में युवक, अहमदपुर में युवक, कमला नगर में महिला, मैनगंज में महिला, आनघाट पर युवक, राजा हाउस एटा में महिला, नगला समन में पुरुष, कटरा मुहल्ला में महिला, शांतिनगर में एक महिला, दो पुरुष, जगन्नाथपुरी में युवक, आवास विकास कालोनी में किशोर, आवास विकास कालोनी में युवक, डायल 112 कंट्रोल रूम में एक महिला, दो पुरुष कर्मचारी, प्रेम नगर में एक पुरुष दो महिला, करतला में युवती, नारायन नगर में महिला पुरुष, नगला प्रेमी में महिला, द्वारिकापुरी में युवक, सोनार नगर में महिला, पीएचसी सकीट पर दो कर्मचारी, पावर प्लांट पर 11 कर्मचारी, अरुणा नगर में एक महिला, मलावन में एक महिला, अरुणा नगर में दो महिलाएं, कटरा मुहल्ला में युवक, बनगांव में महिला, नगला पोता में युवक, शिवपुरी में महिला, शारदा नगर में तीन महिलाएं, होली मुहल्ला में युवक, कमला नगर में दो महिला, एक पुरुष, शांति नगर में महिला, शिवपुरी में युवक, गांधी मार्केट में युवक, बैंक कालोनी में युवक, शांतिनगर में युवक, मोहनपुर में एक महिला, दो पुरुष के अलावा अन्य और लोग संक्रमित पाए गए।

सीएमओ दफ्तर द्वारा जारी की गई जांच रिपोर्ट में 167 पाजिटिव बताए गए हैं। आज की स्थिति

--------

सक्रिय केस - 1663

आज मिले रोगी - 167


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.