Move to Jagran APP

चौकसी के बीच शांतिपूर्ण हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा

डीएम समेत सभी अफसर परीक्षा केंद्रों का लेते रहे जायजा - एक अभ्यर्थी ओएमआर शीट की दो प्रति अपने साथ लेते गयाप्रशासन रहा परेशान

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Jan 2020 11:11 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jan 2020 06:01 AM (IST)
चौकसी के बीच शांतिपूर्ण हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा
चौकसी के बीच शांतिपूर्ण हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा

देवरिया: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2019 बुधवार को 23 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। वहीं डीएम समेत सभी अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। सुबह की पहली पाली में पंजीकृत 13882 अभ्यर्थियों में 12478 उपस्थित व 1404 अनुपस्थित, दूसरी पाली में पंजीकृत 6432 अभ्यर्थियों में 5878 उपस्थित व 554 अनुपस्थित रहे। वहीं डीएम अमित किशोर, सीआरओ राम सहाय यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम, एसडीएम डा.दिनेश मिश्र, एसडीएम सलेमपुर डा.संजीव यादव समेत अन्य अफसर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे।

loksabha election banner

----

ओएमआर शीट को लेकर परेशान रहा प्रशासन

देवरिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के बाद एक अभ्यर्थी ओएमआर शीट की दो प्रति अपने साथ लेते गया। इसकी जानकारी होते ही प्रशासन में खलबली मच गई। उसके नाम पता की जानकारी होने पर दूसरी प्रति मंगाकर जमा कराई गई। इसके बाद अफसरों ने राहत की सांस ली। डीआइओएस शिवचंद राम ने बताया कि देवरिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल परीक्षा केंद्र का एक अभ्यर्थी गलती से अपनी कापी के साथ दूसरी कापी लेकर चला गया था। उसे जमा करा लिया गया है।

----

एनआइओएस से डीएलएड पास अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

देवरिया: जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नेशनल इंस्टीटयूट आफ ओपन स्कूलिग एनआइओएस से डीएलएड पास अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया। परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया। इस तरह की स्थिति कई जगहों पर देखने को मिली। रामपुर कारखाना संवाददाता के अनुसार, रामपुर कारखाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों से बाहर किए डीएलएड पास अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पहुंचकर प्रदर्शन किया व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। अशोक इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज, सरदार पटेल इंटर कालेज में अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया कि एनआइओएस से डीएलएड अभ्यर्थी परीक्षा में भाग नहीं लेंगे तो ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर निकाल दिया गया। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र से बाहर व डायट पहुंच कर प्रदर्शन किया। ज्ञापन देने वालों में वंदना चौरसिया, सिमरन वर्मा, नूरजहां, दिलीप कुमार, अमित कुमार आदि शामिल रहे।

---


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.