Move to Jagran APP

उत्साह से आइआइटी परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से शनिवार को इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन-सात का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 08 Dec 2019 12:07 AM (IST)Updated: Sun, 08 Dec 2019 12:07 AM (IST)
उत्साह से आइआइटी परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं
उत्साह से आइआइटी परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं

देवरिया: दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से शनिवार को इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन-सात परीक्षा का आयोजन किया गया। जनपद के 19 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 1216 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। छात्रों ने उत्साह के साथ परीक्षा दी। छात्रों व शिक्षकों ने जागरण के आयोजन की खुले मन से सराहना की।

loksabha election banner

परीक्षा केंद्र पीएन एकेडमी उमानगर पर 143, कृष्णा पब्लिक स्कूल निकट आइटीआइ 36, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी कसया रोड 115, सूर्या एकेडमी गोरखपुर रोड 107, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल 84, सेंट्रल एकेडमी सोंदा 64, गुरुकल मिशन स्कूल निकट आइटीआइ 50, जोनिया सेंट्रल स्कूल पुरवा 30, एमजी एकेडमी साकेतनगर 36, यूके एकेडमी खरजरवा रोड 11, प्रेम जागृति विद्यापीठ कतरारी 13, नवजीवन मिशन स्कूल सोनूघाट चार, मानव स्थली पब्लिक स्कूल सलेमपुर 100, आरएल एकेडमी सलेमपुर 76, सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर 58, आरएस मेमोरियल स्कूल रामलक्षन रुद्रपुर 61, उदय अकादमी रुद्रपुर 98, सेंट जेवियर्स स्कूल रुद्रपुर 13, महाराजा प्रताप इंटर कालेज पथरदेवा 118 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। प्रधानाचार्य बोले, पत्र ही नहीं मित्र भी है जागरण

देवरिया: जागरण के आइआइटी परीक्षा की प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों ने तारीफ की है। वे बोले कि जागरण समाचार पत्र ही नहीं मित्र भी है। पीएन एकेडमी के सुधीर कुमार सिंह, सेंट्रल एकेडमी की प्रतिभा मिश्रा, कृष्णा पब्लिक स्कूल के एलबी चौरसिया, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के मधुसूदन, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी के एस राजन, सूर्या एकेडमी की मोनिका अरोरा, गुरुकल मिशन स्कूल के संतोष कुमार मिश्र, जोनिया सेंट्रल पब्लिक स्कूल के आरपी चौधरी, एमजी एकेडमी के आनंद धर द्विवेदी, यूके एकेडमी के रमेश कुमार मिश्र, प्रेम जागृति विद्यापीठ के जयशिव मिश्र, नवजीवन मिशन स्कूल के एनवी राजन, महाराजा प्रताप इंटर कालेज पथरदेवा के हरेंद्र सिंह ने सराहना की। करियर के लिए बहुपयोगी है यह टेस्ट

सलेमपुर, देवरिया: इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट सलेमपुर के मानव स्थली पब्लिक स्कूल, आरएल एकेडमी व सेंट जेवियर्स में आयोजित की गई। मानव स्थली स्कूल में तीसरे साल पुरस्कार पाने के लिए छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पद्र्धा देखी गई। वहीं अन्य विद्यालयों में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सेंट जेवियर्स स्कूल में प्रधानाचार्य बीके शुक्ला, गोपाल तिवारी, दुर्गेश, सुमन तिवारी, आशुतोष उपाध्याय, आरएल में निदेशक संदीप श्रीवास्तव प्रधानाचार्य मारिया शाजी, ए खान, राजेश यादव, कौशल व मिरजुही, मानव स्थली में निदेशक संजीव दुबे, प्रबंधक रेनू दुबे, प्रधानाचार्य आरबीएस यादव की देखरेख में परीक्षा हुई। प्रधानाचार्यों ने बताया कि करियर के लिए यह परीक्षा उपयोगी है। आइआइटी परीक्षा से छात्रों में होगी प्रतिस्पर्धा

रुद्रपुर, देवरिया : इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट तीन केंद्रों पर आयोजित की गई। उदय अकादमी के प्रबंधक दयानंद सिंह ने कहा कि जागरण का प्रयास सराहनीय है।सेंट जेवियर के निदेशक रौशन जायसवाल ने कहा कि इससे छात्रों में ज्ञान का संचार होगा। आरएस मेमोरियल रामलक्षन रुद्रपुर के प्रबंधक रमेश प्रजापति ने कहा कि इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.