Move to Jagran APP

पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी: विजय लक्ष्मी

पड़री तिवारी में प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं जिले के नोडल अधिकारी हिमांशु कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने पौधारोपण किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Jul 2022 12:45 AM (IST)Updated: Wed, 06 Jul 2022 12:45 AM (IST)
पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी: विजय लक्ष्मी
पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी: विजय लक्ष्मी

पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी: विजय लक्ष्मी

prime article banner

देवरिया: प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधारोपण आवश्यक है। आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दर किनार नहीं किया जा सकता। बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए खतरा है।

सलेमपुर विकास खंड के मुसैला में पौधारोपण कार्यक्रम में वह बोल रही थी। कहा कि गांवों में जीवन दायिनी पौधे लगाए जा रहे है। अपनी बिटिया के जन्म पर आप भी पौधा अवश्य लगाएं। ब्लाक प्रमुख सीमा अमरेश सिंह बबलू ,लाक प्रमुख लार के प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू , अजय वत्स, अमरनाथ सिंह, अभिषेक, अनूप उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत मनिहारी के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में भी राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी पौधारोपण किया। मझौली रोड पर व्यापारी नेता शंभूदयाल गुप्ता ने पौधारोपण किया। पड़री तिवारी में प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं जिले के नोडल अधिकारी हिमांशु कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने पौधारोपण किया।

पौधारोपण कर लोगों ने लिया संरक्षण का संकल्प

मंगलवार को जगह-जगह लोगों ने पौधारोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। व्यापार मंडल बरहज के नेतृत्व में मुक्ति पथ पर पौधारोपण कार्यक्रम में व्यापारी नेता शिव सहाय बरनवाल, हरिशंकर चौरसिया, हरिशरण मणि त्रिपाठी राज्य कर अधिकारी, देवरिया, चंद्र कृष्ण पांडेय ईओ नगर पालिका गौरा बरहज उपस्थित रहे। विकास खण्ड भलुअनी व बरहज(अतिरिक्त प्रभार) के खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार ने भलुअनी विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय गड़ेर में पौधारोपण किया। उधर गोपवापार, टीकर, चकरा नोनार, सुकरौली, कटियारी, सतरांव में भी पौधारोपण किया गया। रुद्रपुर संवाददाता के अनुसार जंगल अकटहा में केन यूनियन के पूर्व डायरेक्टर शिवदास सिंह ने पौधारोपण किया। पकड़ी बाजार उच्च प्राथमिक विद्यालय सेहुंडा के प्रांगण में प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार गोंड ने पौधारोपण किया। मईल संवाददाता के अनुसार भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के मौनागढ़वा में पौधारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायत सचिवालय के अलावा प्राथमिक और उच्चप्रथमिक विद्यालय के प्रांगण में फलदार पौधा लगाया गया। इस अवसर पर जनार्दन, खण्ड विकास अधिकारी भागलपुर पन्नालाल, सुशील कुमार आदि ने पौधारोपण किया।

पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न गांवों में लगाए गए पौधे

खुखुंदू क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिगिनी सोनौली में बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका ने पौधारोपण किया। इस दौरान प्रधान रणजीत सिंह, ब्लाक प्रमुख छट्ठू यादव, उमेश यादव मौजूद रहे। जैतपुरा ग्रामसभा के अटहर मंदिर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी भलुअनी मनोज कुमार श्रीवास्तव, शत्रुमर्दन शाही, एपीओ ओंकार सिंह मौजूद रहे। खुखुंदू में ग्राम सभा में प्रधान पति जयराम प्रसाद द्वारा पौधारोपण किया गया। परसिया मिश्र गांव में ग्राम प्रधान व प्रधान संघ अध्यक्ष अशोक मिश्रा द्वारा पौधा रोपण किया गया। देवरिया धुस स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र ने पौधा रोपण किया। बंगरा बाजार संवाददाता के अनुसार बनकटा विकास खंड परिसर में एडीओ पंचायत रवींद्र प्रसाद ने पौधा रोपण किया। इसके अलावा विभिन्न गांवों में भी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास खंड तरकुलवा के सिरवनिया में चमुय विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने पौधा रोपण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.