Move to Jagran APP

प्रधान पद के लिए 10 हजार से अधिक बिके नामांकन पत्र

भाजपा की जिला पंचायत चुनाव संचालन समिति व मानिटरिग टीम की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय औराचौरी पर हुई जिसमें चुनाव संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी त्रयंबकनाथ त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी ही पार्टी का झंडा व बैनर का प्रयोग करेगा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Apr 2021 11:14 PM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 11:14 PM (IST)
प्रधान पद के लिए 10 हजार से अधिक बिके नामांकन पत्र
प्रधान पद के लिए 10 हजार से अधिक बिके नामांकन पत्र

देवरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 13 व 15 अप्रैल को नामांकन होगा। ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के पदों पर घमासान के आसार हैं। जिला पंचायत सदस्य के 56 सीटों के लिए अबतक 923 नामांकन पत्र बिक चुके हैं। जिले के 16 विकास खंडों के 1185 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए दस हजार से अधिक नामांकन पत्र बिके हैं। प्रत्येक सीट पर पांच से दस दावेदार चुनाव लड़ने की तैयारी में है। यही हाल क्षेत्र पंचायत सदस्य की सीटों पर है। कई दावेदारों ने दो से चार सेट में भी नामांकन पत्र खरीदा है। ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन पत्रों की खरीदारी के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे। तीन दिन बाद नामांकन शुरू होगा। दावेदार नामांकन पत्र के साथ लगने वाले अभिलेखों की तैयारी में जुट गए हैं।

loksabha election banner

विभिन्न पदों के लिए अब तक बिके नामांकन पत्र

ब्लाक का नाम-------ग्राम प्रधान------बीडीसी सदस्य----ग्राम पंचायत सदस्य

देसही देवरिया---------435----------382----------279

भलुअनी-------------833----------472----------555

गौरीबाजार------------832-----------590--------549

देवरिया सदर----------825------------515-------253

भाटपाररानी--------635--------------403---------363

पथरदेवा---------687------------505-----------348

बनकटा-----------713--------421------------407

बैतालपुर----------841---------585------------508

तरकुलवा----------428------322-------------333

रामपुर कारखाना----578--------397---------381

भटनी---------------587-------445--------216

भागलपुर-------540-----------354--------343

बरहज---------505-----405---------------270

सलेमपुर---------758--------451----------375

लार---------------618--------389----------461

रुद्रपुर---------859---------577---------518 अधिकृत प्रत्याशी ही कर सकेंगे पार्टी व बैनर का प्रयोग

भाजपा की जिला पंचायत चुनाव संचालन समिति व मानिटरिग टीम की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय औराचौरी पर हुई, जिसमें चुनाव संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी त्रयंबकनाथ त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी ही पार्टी का झंडा व बैनर का प्रयोग करेगा। इसके अलावा यदि कोई और करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

कहा कि जिले की व्यवस्था का संचालन जिले के कार्यकर्ता करेंगे। इस बार के चुनाव में इंटरनेट मीडिया व आइटी सेल की प्रमुख भूमिका रहेगी। जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने कहा कि उपचुनाव में जिस प्रकार संगठन ने अपनी पूरी ऊर्जा लगाई थी। उसी तरह इस चुनाव में हम सभी को जुटना है। संचालन समिति की बैठक में चुनाव प्रचार प्रसार, प्रशासनिक कार्य, बैठक, बूथ प्रबंधन, एवं सामाजिक संपर्क अभियान पर चर्चा हुई। जिले में चुनाव प्रचार प्रसार प्रमुख की जिम्मेदारी जिला मीडिया प्रभारी सत्येंद्र मणि त्रिपाठी व अरविद पांडेय को दी गई। ऐसे ही प्रशासनिक प्रमुख प्रशासनिक कार्य डा. रतनपाल सिंह, मनीष सहाय, बूथ प्रबंधन कार्य जिलामंत्री डा.हेमंत मिश्रा और रमेश सिंह, बैठक व प्रवास प्रमुख जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे और प्रमोद शाही, सामाजिक संपर्क प्रमुख छट्ठे लाल निगम व ओमप्रकाश मौर्या, अतिथि विभाग प्रमुख धनंजय सिंह बघेल को जिम्मेदारी दी गई। सभी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। जिला पंचायत चुनाव के जिला संयोजक कृष्णा नाथ राय, डा.रतन पाल सिंह, क्षेत्रीय मंत्री छट्ठेलाल निगम, जिला उपाध्यक्ष अजय दुबे, रमेश सिंह, प्रमोद शाही, डा.हेमंत मिश्रा, अरविद पांडेय,मनीष सहाय, अजय सिंह, धनंजय तिवारी, दुर्गेश नाथ त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.