कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत, 113 में संक्रमण की पुष्टि
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार की रात जिले के कोल्हुआ गांव के रहने वाले 37 वर्षीय सत्येंद्र सिंह की एसजीपीजीआइ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार की रात जिले के कोल्हुआ गांव के रहने वाले 37 वर्षीय सत्येंद्र सिंह की एसजीपीजीआइ में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बीमार थे। वह इलाज कराने गए थे, वहीं कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 224 हो गई है। शुक्रवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 113 की रिपोर्ट पाजिटिव व 2456 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक्टिव केस की संख्या अब 571 हो गई है। संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बावजूद लोगों मास्क और शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।
पाजिटिव आए लोगों में रोडवेज गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक, मेडिकल कालेज के दो डाक्टर, जिला कारागार के वार्डेन, स्टाफ नर्स आदि शामिल हैं। आरएम देवरिया विभागीय कार्य से आए थे। इस दौरान उन्होंने कोरोना जांच कराया था। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सभी पाजिटिव आए लोगों का नाम, पता ट्रेस कर उन्हें दवा इलाज उपलब्ध कराने के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिग कराने में जुटे हैं।
आयुष विभाग में तैनात एक डाक्टर के पाजिटिव आने के बाद तैनात डाक्टरों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि कोरोना को लेकर आयुष विभाग में सुरक्षा के इंतजाम के उपाय नहीं किए गए हैं। जिसकी वजह से यहां खतरा बरकरार है। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने बताया कि आज एसजीपीजीआइ में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। 113 लोग पाजिटिव आए हैं। सभी होम क्वारंटाइन में हैं। सभी को दवा इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
Edited By Jagran