देवरिया: विकास भवन के गांधी सभागार में गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर बैठक हुई, जिसमें डीएम अमित किशोर ने कार्य प्रभारियों, सहायक कार्य प्रभारियों, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व माइक्रो आब्जर्वर को दायित्वों का निर्वहन निष्पक्ष तरीके से करने का निर्देश दिया। कहा कि चुनाव से जुड़े सभी कार्य जल्द पूरा कर लें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल ने चुनाव से जुड़े दिशा-निर्देशों को अवगत कराया।
बैठक में सीआरओ अमृतलाल बिद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित कुमार यादव, उप जिलाधिकारी दिनेश मिश्र, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, बरहज सुनील कुमार सिंह, भाटपाररानी ध्रुव कुमार शुक्ल, सलेमपुर ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे। विकास कार्यों की समीक्षा की
विकास भवन में डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमें निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक निर्माण कार्यों को पूरा कर लें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पराली जलाने पर होगी कार्रवाई
डीएम ने कहा कि फसल अवशेष व पराली जलाने वालों के विरुद्व कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसान पराली व फसल अवशेष न जलाएं। इससे पर्यावरण दूषित होता है व खेत की उर्वरकता शक्ति समाप्त होती है। वह एनआइसी में फसल अवशेष प्रबंधन कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पंचायती विभाग व आपदा प्रबंधन के अधिकारी व कर्मचारियों का भी सहयोग लिए जाने का निर्देश दिया। ग्राम प्रधानों को भी इस कार्य में सहयोग के लिए संपर्क करने को कहा। उपनिदेशक कृषि डा. एके मिश्र ने कहा कि पराली प्रबंधन के लिए 5500 डीकंपोजर किसानों में वितरित किया जा चुका है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे