Move to Jagran APP

देवरिया में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर बलिदानियों को किया नमन

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Feb 2021 12:45 AM (IST)Updated: Mon, 15 Feb 2021 12:45 AM (IST)
देवरिया में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर बलिदानियों को किया नमन
देवरिया में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर बलिदानियों को किया नमन

देवरिया: विभिन्न संगठनों की तरफ से पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान होने वाले सीआरपीएफ जवानों को याद किया गया। लोगों ने मोमबत्ती जलाकर उन्हें नमन किया। कहा कि बलिदानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

loksabha election banner

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया। जिलाध्यक्ष बिधेश पांडेय, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय पांडेय, पवन मिश्रा, अंबिकेश पांडेय, गोविद मणि, सूर्यांश कुशवाहा, आकाश मिश्रा, रूपम पांडेय, सन्नी बरनवाल, इम्तियाज अहमद, शिवम पांडेय, अंकित बरनवाल, रोहित मद्धेशिया आदि रहे। भारतीय किसान यूनियन की तरफ से सुभाष चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर मंडल सचिव विनोद गुप्ता, शहीद ख्वाजा मंसुरी, चंद्रदेव सिंह, कुंवर राणा प्रताप सिंह, देवनाथ यादव, सुशील मानव, टीएसआइ रामवृक्ष यादव आदि मौजूद रहे। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की तरफ से सुभाष चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिला संयोजक जयप्रकाश कुशवाहा, मदन सिंह पटेल, शैलेंद्र सैनी, करुणेश सिंह, डा.सरोज सिंह आदि मौजूद रहे। भारतीय मानवाधिकार परिवार की तरफ से सुभाष चौक पर मोमबत्ती जलाकर याद किया गया। इस मौके पर आदित्य यादव, आशीष शुक्ला, कृष्णा श्रीवास्तव, राहुल चौरसिया, अरुण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से पूर्व मंडलीय मंत्री उमाशंकर लाल श्रीवास्तव, रामरक्षा दुबे, डा.नितेश गौड़, अजीत त्रिपाठी, प्रेमचंद्र मिश्र, कृष्ण मोहन सिंह, डा.महेंद्र राय, हरीश यादव आदि मौजूद रहे।

लार संवाददाता के अनुसार, लार युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती के साथ मार्च निकाला। नगर के बस स्टैंड से मार्च शुरू हुआ, जो बलिदानी पूर्व सैनिक संजय चौहान के प्रतिमा के समक्ष पहुंचा। युवाओं ने अमर रहे के नारे लगाए। इस मौके पर अध्यक्ष साहू विशाल गुप्ता, एडवोकेट प्रियेशनाथ त्रिपाठी, डा.मनीष कुशवाहा, फहीम अनवर लारी, सज्जू लारी आदि मौजूद रहे।

बरहज संवाददाता के अनुसार, ग्राम पैना में शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जला युवाओं ने पुलवामा बलिदानियों को नमन किया। इस दौरान चंदन सिंह, दीपक प्रांजल, आशीष, विशाल, नीलेश, युवराज आदि मौजूद रहे।

रुद्रपुर संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र के उसराबाजार में पुलवामा बलिदानियों के सम्मान में दीप जलाए गए। कुरैती गांव में भी बलिदानियों के सम्मान में दीप जलाए गए। इस दौरान प्रमोद जायसवाल, रविकांत द्विवेदी, मुकेश गुप्ता, शिव यादव, जितेंद्र यादव, हीरालाल, राकेश यादव आदि मौजूद रहे। छात्रों ने लहराया तिरंगा, दी श्रद्धांजलि

देवरिया: बीआरडीपीजी कालेज के छात्रों ने रविवार की देर शाम हाथ में तिरंगा लेकर पुलवामा आतंकी हमले के बलिदानियों को याद किया। सुभाष चौक पर मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर संजीव रंजन, राहुल गुप्ता, अनिल, हरिओम कुशवाहा, अभिजीत सिंह, राजेश कुशवाहा, प्रशांत मिश्र, सुमित सिंह, अंशुल वर्मा, अभिषेक प्रजापति आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में सरस फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा आतंकी हमले के बलिदानियों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर रिया शुक्ला, कोषाध्यक्ष माया, अमित उपाध्याय, विजय शंकर, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।

भाटपाररानी: पुलवामा हमले के बलिदानियों को याद करते हुए भाटपाररानी और बंगरा इकाई की किसान सभा कमेटी ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संयुक्त मंत्री साधुशरण, जयप्रकाश यादव, जयप्रकाश यादव, चंद्र भान यादव, महेश यादव, चंद्र भान आदि मौजूद रहे। हर व्यक्ति को रक्तदान करने की जरूरत: तहसीलदार

देवरिया: पुलवामा में बलिदानियों के सम्मान में भाटपाररानी के मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज परिसर में आगाज सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 36 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि तहसीलदार अश्वनी कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। यह दान दूसरों की जिदगी बचाने के साथ खुद की सेहत दुरुस्त करता है।

कहा कि इससे बड़ा कोई दान नहीं है। इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं। यह संस्थान शिविर लगाकर अपना सामाजिक कर्तव्य बखूबी निभा रहा है। संस्थान के निदेशक आशीष जायसवाल ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया। बाबू मोहन सिंह •ालिा चिकित्सालय की टीम ने रक्तदान कराया। जिसमें राकेश मिश्र, दिलीप कुमार उपाध्याय, घनश्याम पांडेय, अकील अहमद, तेजभान प्रसाद आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.