सड़कों से हटाए गए होर्डिंग, बैनर व पोस्टर
जिसका इंतजार था वह घड़ी आ गई। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना शनिवार की शाम जारी होते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता का डंडा चलना शुरू हो गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के होर्डिंग-बैनर व पोस्टर हटवाया।

देवरिया: जिसका इंतजार था, वह घड़ी आ गई। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना शनिवार की शाम जारी होते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता का डंडा चलना शुरू हो गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के होर्डिंग-बैनर व पोस्टर हटवाया।
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने का अंदेशा कई दिनों से था। चुनाव आयुक्त की पत्रकारवार्ता की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। दोपहर बाद से ही नगर पालिका के कर्मचारी वाहन लेकर होर्डिंग, बैनर हटाने के काम में जुट गए। मालवीय रोड, सुभाष चौक, सिविल लाइंस रोड, जलकल रोड, भटवलिया चौराहा समेत अन्य जगहों से होर्डिंग हटाए जाने लगा। एसडीएम सौरभ सिंह कर्मचारियों के साथ शहर में निकल पड़े। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग, बैनर-पोस्टर हटवाने के काम को तेज किया। नगर पालिका परिषद ने चौक-चौराहों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटाकर जब्त किया। इसके अलावा सलेमपुर, रुद्रपुर, भाटपाररानी, भटनी, लार, गौरीबाजार, खुखुंदू, पथरदेवा, तरकुलवा, रामपुर कारखाना, बघौचघाट, मझौलीराज, बैतालपुर आदि स्थानों पर भी पुलिस ने होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटवाए।
बरहज संवाददाता के अनुसार, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीतिक दलों की होर्डिग, बैनर को प्रशासन ने हटवा दिया। उपजिलाधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ल, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मियों ने हटाया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि 24 घंटे के भीतर सभी स्थानों पर लगे इस प्रकार के प्रचार सामग्री को हटा दिया जाएगा। निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
Edited By Jagran