Move to Jagran APP

गोपाष्टमी: गो माता की पूजा कर लिया आशीर्वाद

शहर के कसया रोड स्थित पिजरा पोल गोशाला में शुक्रवार को गोपाष्टमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यहां गो माता की विधि विधान से पूजा की गई। दिन में पूजन अर्चन व हवन का कार्यक्रम हुआ जबकि रात में भजन व गीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 12 Nov 2021 10:43 PM (IST)Updated: Fri, 12 Nov 2021 10:43 PM (IST)
गोपाष्टमी: गो माता की पूजा कर लिया आशीर्वाद
गोपाष्टमी: गो माता की पूजा कर लिया आशीर्वाद

देवरिया: शहर के कसया रोड स्थित पिजरा पोल गोशाला में शुक्रवार को गोपाष्टमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यहां गो माता की विधि विधान से पूजा की गई। दिन में पूजन अर्चन व हवन का कार्यक्रम हुआ जबकि रात में भजन व गीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

loksabha election banner

पूजा-पाठ व संकीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। यहां लोगों ने धूप, दीप, नैवेद्य से गो माता की पूजा की और उनसे आशीर्वाद लिया। यहां पंचदेव पूजन, हवन, सामूहिक गो पूजा की गई।

यहां मुख्य रूप से संयोजक व अध्यक्ष संजय केडिया, उपाध्यक्ष परमेश्वर जोशी,शिव कुमार गोयल, पुरुषोत्तम मरोदिया, श्याम सुंदर खेतान, संजय जाखेदिया, अजय पोद्दार, अनूप कानोडिया, मनोज गोंड, अशोक अग्रवाल, जगदीश पोद्दार आदि मौजूद रहे। भागलपुर संवाददाता के अनुसार देवरहा बाबा आश्रम पर गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से शुक्रवार को मनाया गया। आश्रम के पीठाधीश्वर श्यामसुंदर दास ने गोशाला में पहुंचकर गो माता को तिलक लगा कर व माला पहनाकर गुड़ मिठाई खिलाकर पूजन किया। कहा कि गाय विश्व की माता है जिनके रोम रोम में देवी, देवताओं का वास है। इनकी सेवा से जीवन में सुख समृद्धि आने के साथ सारे दुख दूर हो जाते हैं। समाज के सभी लोगों को गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए। इस अवसर पर आए हुए भक्तों ने गौ सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अयोध्या से आए हुए संत दामोदरदास, आनंद दास नथनी, बलिराम मिश्र, रमाकांत यादव, अशोक यादव, रामदयाल यादव, बृजभूषण मद्धेशिया, महेश सिंह, विवेक यादव, सत्यप्रकाश चौधरी आदि उपस्थित रहे। सलेमपुर संवाददाता के अनुसार राधा गोविद धाम महदहां में गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर गो माता की पूजा अर्चना की गयी और भगवत भजन कीर्तन के बाद राधा कृष्ण को पूरी पकवान तथा फल का भोग लगाकर पहले गौ माता को खिलाया गया। यहां हितेन्द्र कुमार तिवारी, डा ओमशंकर नाथ तिवारी, डा. वीवी तिवारी, गिरिजा शंकर पटेल, राम अशीष यादव आदि उपस्थित रहे। उधर डोलछपरा में संत स्वामी श्रद्धानंद महाराज ने घुमंतु पशुओं के लिए गोशाला का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में खेतों में घूमकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले जानवरों को गोशाला में लाने की अपील की। संत श्रद्धानंद ने कहा कि गाय हमारी माता है, इसकी रक्षा करना हमारा व्यक्तिगत कर्तव्य है। क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए अमरजीत ने अपने निजी जमीन व अपने पैसों से इस गोशाला को स्थापित किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.