देवरिया : मईल थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडौली में रविवार की रात मिट्टी की दीवार गिरने से दबकर डेढ़ साल के एक मासूम की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मासूम के पिता समेत तीन लोग घायल हो गए हैं।
गांव के इंदल राजभर मजदूरी कर अपने परिवार भरण-पोषण करते हैं। वह झोपड़ी में रहते हैं। रात में वह अपनी पत्नी गीता, बेटी अमृता, बटर, डेढ़ साल की अनामिका व बेटे अविनाश के साथ झोपड़ी में सोए थे। रात करीब 12 बजे बेटी अमृता को शौच लगने पर उसकी मां बाहर लेकर चली गई। इसी बीच मिट्टी की दीवार के साथ झोपड़ी गिर गई। दीवार के मलबे में पिता इंदल और उनके बच्चे बटर, अनामिका व अविनाश दब गए। ग्रामीणों ने मलबे से सभी को बाहर निकाला, दीवार से दब जाने के कारण अनामिका की मौत हो चुकी थी। कुछ देर बाद लौटी मां इस दुर्घटना को देखकर सन्न रह गई। घायलों का इलाज सीएचसी लार में कराया गया। सोमवार की सुबह पहुंची राजस्व व पुलिस टीम ने मौके का जायजा लेकर आवास बनवाने का आश्वासन दिया।
देवरिया में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे