Move to Jagran APP

मेडिकल कालेज के निर्माण में सीएम योगी का मिला सहयोग: कलराज मिश्र

वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से देवरिया व कुशीनगर जिले के 2.4513 करोड़ की 32 परियोजनाओं के वर्चुअल लोकार्पण किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Jan 2021 12:09 AM (IST)Updated: Sat, 16 Jan 2021 12:09 AM (IST)
मेडिकल कालेज के निर्माण में सीएम योगी का मिला सहयोग: कलराज मिश्र
मेडिकल कालेज के निर्माण में सीएम योगी का मिला सहयोग: कलराज मिश्र

देवरिया: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि कहा कि देवरिया में मेडिकल कालेज की स्थापना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरपूर सहयोग मिला। जब मैं सांसद चुना गया था तो लोगों की इच्छा थी देवरिया में मेडिकल कालेज खुले। इसके लिए प्रयास किए गए। जिसके कारण आज लोगों का सपना साकार हो रहा है।

loksabha election banner

वह शुक्रवार को एनआइसी में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से देवरिया व कुशीनगर जिले के 2.4513 करोड़ की 32 परियोजनाओं के वर्चुअल लोकार्पण के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। कहा कि देवरिया में जब मेडिकल कालेज तैयार हो जाएगा, तो उसमें मैं भी आऊंगा। कहा कि गांवों में सोलर लाइट, स्वच्छ पेयजल के लिए आरओ प्लांट लगवाए थे। मैंने सड़कों का जाल बिछाया। देवरिया देव व वीर भूमि है। देवरहा बाबा की भूमि है। यहां तीन रोजगार मेला लगवाया था, जिससे बेरोजगार युवा लाभांवित हुए। देवरिया में आरसेटी व इक्यूवेशन सेंटर खुलवाया। जहां प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी, विधायक डा.सत्यप्रकाश मणि, डीएम अमित किशोर, सीडीओ शिवशरणप्पा जीएन, विजय दुबे आदि मौजूद रहे।

बाइपास के लिए नितिन गडकरी से हुई बात

राज्यपाल ने कहा कि तीन दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बाइपास के संबंध में बात हुई है। मैने उनसे बताया कि बाइपास का काम अभी नहीं हुआ। उन्होंने बाइपास निर्माण के लिए आश्वस्त किया। कृषि विश्वविद्यालय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मैने कहा था कि यहां कृषि विश्वविद्यालय होना चाहिए। उम्मीद है कृषि विश्वविद्यालय का सपना जल्द हो पूरा होगा।

कुशीनगर की परियोजनाएं

फाजिलनगर के ग्राम ठाढीभार टोला इंदर पट्टी, सोराहा, पगरा पड़री, तमकुही के विशुनपुरा, कोटवा, माधवपुरा, श्यामपट्टी व गोसाई पट्टी में सीसी रोड का निर्माण, भैसहां, राजा पाकड़ व आदर्श ग्राम राजपुर बगहा सेवरही में विवाह भवन का निर्माण।

देवरिया जिले की परियोजनाएं

महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज परिसर में खड़ंजा कार्य, धमऊर, कतरारी, शहर के गायत्रीपुरम, सलेमपुर के भरौली, सदर ब्लाक के खोराराम, रामनाथ देवरिया शिवपुरम कालोनी, सरौरा धूमनगर, बसंतपुर, तरकुलवा के कमधेनवा, पिपरा मदनगोपाल, पथरदेवा के रामनगर व भागवत दास संस्कृत उच्चतर विद्यालय बघौचघाट मार्ग तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य, सिरसिया गांव के निकट से पोखरभिडा गांव की ओर खडंजा कार्य, भटनी के अहिरौली, पिपरा शुक्ल, जिगिना मिश्र व नोनापार में सीसी रोड।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.