Move to Jagran APP

देवरिया के 41 ग्राम पंचायतों में 56.98 फीसद मतदान

पथरहट में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के दो वार्डों के लिए 42.96 फीसद मत पड़े। यहां कुल 2700 में 1160 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्राम लेड़हा में ग्राम पंचायत सदस्य के पांच पदों के लिए हुए मतदान में 57.75 फीसद मत पड़े।

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Jun 2021 01:49 AM (IST)Updated: Sun, 13 Jun 2021 01:49 AM (IST)
देवरिया के 41 ग्राम पंचायतों में 56.98 फीसद मतदान
देवरिया के 41 ग्राम पंचायतों में 56.98 फीसद मतदान

देवरिया: त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव में बारिश के बीच शनिवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ। ग्यारह ब्लाकों के 41 ग्राम पंचायतों में प्रधान के एक, बीडीसी के चार व ग्राम पंचायत सदस्य के 109 पदों के लिए 56.98 फीसद वोट पड़े। ब्लाक मुख्यालयों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में देर शाम तक मतपेटिकाएं जमा की गई। मतगणना 14 जून को होगा।

loksabha election banner

गौरीबाजार संवाददाता के अनुसार, पथरहट में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के दो वार्डों के लिए 42.96 फीसद मत पड़े। यहां कुल 2700 में 1160 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्राम लेड़हा में ग्राम पंचायत सदस्य के पांच पदों के लिए हुए मतदान में 57.75 फीसद मत पड़े। 696 में 402 मतदाताओं ने मतदान किया। दस प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिका में बंद हो गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट आनंद कुमार के अनुसार, पथरहट के क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 105 में 637 व वार्ड 106 में 523 मत पड़े। दोनों वार्डों में तीन-तीन प्रत्याशी मैदान में हैं।

बरहज संवाददाता के अनुसार, नदुआ छपरा में सबसे अधिक 82.55 व कपरवार में सबसे कम 54.84 फीसद मतदान हुआ।

निर्वाचन अधिकारी जिला बचत अधिकारी अनित कुमार ने बताया कि नदुआ छपरा में 149 में 123 मतदाताओं ने वोट डाला। कपरवार में 764 में 419 मतदाताओं ने मतदान किया। खडे़सर के वार्ड 11 में 202 में 127 व वार्ड 12 में 136 में 83 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां 62 फीसद मतदान हुआ। मिर्जापुर में 230 में 141 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 61.30 फीसद मतदान हुआ।

भटनी संवाददाता के अनुसार, मोतीपुर भुआल व बेहराडाबर में ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए वोट पड़े। मोतीपुर भुआल के सात वार्ड में कुल 690 में 492 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। बेहराडाबर के तीन वार्ड में हुए मतदान में 481 में 324 मतदाताओं ने वोट दिए।

देसही देवरिया संवाददाता के अनुसार, भटनी बुजुर्ग में बूथ संख्या 106 पर ग्राम पंचायत सदस्य के लिए हुए मतदान में 307 मत पड़े।

सलेमपुर संवाददाता के अनुसार भागलपुर के कपूरी एकौना, चकरा उपाध्याय, भटौली, बेलवा, धूरिहट, सलेमपुर के दोघड़ा व परसिया खाप, घुसरी, परसिया भगौती, रामपुर बुजुर्ग, मझौवा, दिघड़ा सुमाली, कोला में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। भलुअनी के मिश्रौली तरौली, सोनाड़ी, बरडीहा नथमल, डुमरी, बनकटा के भुडवार, अहिरौली बघेल, बंगरा, खुरवसिया दक्षिण, इंद्ररवा, चफवाकलां, लार के मेहरौना, परासी चकलाल, बरडीहा परशुराम, सदर विकास खंड के सोनूघाट, भाटपाररानी के जैतपुरा, अहिरौली तिवारी, माडीपुर, भठवा तिवारी व बनकटा शंभू में भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.