Move to Jagran APP

11 एएनएम निलंबित, 40 का वेतन बाधित

देवरिया: मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर डा. एसएन ¨सह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा.सुरे

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Jul 2018 10:44 PM (IST)Updated: Sat, 14 Jul 2018 10:44 PM (IST)
11 एएनएम निलंबित, 40 का वेतन बाधित
11 एएनएम निलंबित, 40 का वेतन बाधित

देवरिया: मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर डा. एसएन ¨सह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा.सुरेन्द्र ¨सह प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, कौशल कुमार सिन्हा सहायक जननी सुरक्षा योजना सेल की एक टीम गठित कर जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकारी क्षेत्र में गिरते प्रसव की कमी, जेएसवाई रजिस्टर की अद्यतन स्थिति, टीकाकरण, एससीटीएस की फी¨डग आदि ¨बदुओं पर समीक्षा की गई, जिसमें अब तक सलेमुपर, लार, भागलपुर, रुद्रपुर व गौरीबाजार की समीक्षा की गई। समीक्षा में ऐसी आशाएं जिनके द्वारा तीन माह अप्रैल से जून तक शून्य उपलब्धि रही है उनके निष्कासन के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। एएनएम जिनके द्वारा तीन माह अप्रैल से जून के लक्ष्य के सापेक्ष 50 फीसद उपलब्धि रही उन्हें जुलाई तक लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि करने तक चेतावनी के साथ वेतन बाधित करने व जिनका 30 फीसद तक प्रसव की उपलब्धि रही उन्हें राष्ट्रीय कार्यक्रम में रूचि नहीं रखना मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति की गई, जिसमें खराब कार्य पर 11 एएनएम को निलंबित करने के साथ ही 40 एएनएम का वेतन बाधित किया गया है।

loksabha election banner

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लार में समीक्षा के दौरान 7 का वेतन रोका गया व छह एएनएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति की गई है, जिसमें ¨रकी ¨सह एएनएम बनकटा अमेठिया लार, पुष्पलता ¨सह नगरीय क्षेत्र लार, मंजू देवी खेमादेई लार, मीना देवी मटियरा जगदीश, कुसुम गुप्ता रुच्चापार, रीता शुक्ला चुरियां, नीलम यादव आशा संगिनी गढ़वा खास वेतन बाधित किया गया है। जबकि मीरा भारतीय एएनएम सजांव लार, रीना जायसवाल रावतपार अमेठिया पानमती देवी चौमुखा लार, संजू यादव रामनगर लार, पूनम भारती सहियागढ़ लार, उर्मिला ¨सह मुख्य केंद्र लार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है। इस बीच सर्वोत्तम कार्य के लिए निर्मला तिवारी एएनएम डुमरी लार के कार्यों की प्रशंसा की गई।

भागलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किए गए अनुशासनात्मक कार्रवाई में मीरा यादव एएनएम भागलपुर शशि कला देवी धवरकन लार, शारदा देवी उपकेंद्र मईल, मनिरामी देवी धरमेर का नाम शामिल है। भागलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि पूर्ण किए जाने तक के लिए जिनका वेतन बाधित किया गया उनमें हीरा शुक्ला एएनएम भागलपुर, बैजंती मिश्रा मौना गढ़वा भागलपुर, रंजना देवी तेलियां कला, बिमला गुप्ता पिपराबांध, मिथलेश तिवारी गकौना भागलपुर, मीरा मिश्रा पिपरा चंद्रभान, मीरा शुक्ला अड़िला, राजवंती देवी परिसया चंदौर, प्रेमावती गुप्ता डेहरी का नाम शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर में ¨वदा देवी एएनएम जमिरा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई। इसके अलावा अनुशासनात्मक के साथ-साथ निलंबन की कार्रवाई कमला यादव एएनएम हौली बलिया, चंपा देवी एकौना रुद्रपुर पुष्पा देवी एएनएम जगतमांझा रुद्रपुर, आशा ¨सह एएमएम टड़वा के खिलाफ की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर में लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि पूर्ण किए जाने के के लिए वेतन बाधित किया गया, जिसमें प्रमिला देवी एएमएम बैदा रुद्रपुर, राजकुमारी गनियारी, हेमा विश्वकर्मा खोरमा कंहौली, शारदा उपाध्याय एएमएम डढिया, नीतू तिवारी सिलहटा, शशि कला ¨सह पचलड़ी, ज्ञानमती आशा संगिनी जमिरा का वेतन बाधित किया गया। गौरीबाजार में अनुशासनात्मक के साथ-साथ चंपा देवी एएनएम खैराबनुआ के निलंबन के कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इसके साथ ही गौरीबाजार की सात एएनएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई। गौरीबाजार में ही नौ एएनएम का वेतन बाधित किया गया है। जिसमें ज्ञांती देवी एएनएम सरहसबह, सीमा गुप्ता गर्दगोनिया, रीता कुशवाहा इंदूपुर, कनन श्रीवास्तव जोगम, शुभावती शर्मा सांडा, सरोज उपाध्याय मुख्य केन्द्र गौरीबाजार, बबिता गुप्ता पथरहट, कमलावती देवी एएनएम रैश्री, सीमा देवी केशवबारी का वेतन बाधित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.