डीएफओ के खिलाफ एक और जांच टीम गठित
चित्रकूट प्रभागीय वनाधिकारी के

डीएफओ के खिलाफ एक और जांच टीम गठित
जासं, चित्रकूट : प्रभागीय वनाधिकारी के भ्रष्टाचार की जांच कर अभी पांच टीमें गई है। लेकिन, जल्द ही एक और टीम आएगी। शासन ने अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। जिसको शिकायतकर्ताओं ने शपथ पत्र भी दे दिया है। जल्द ही यह टीम आने वाली है।
भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रदेश महासचिव चंद्रमोहन द्विवेदी का कहना है कि उनके अलावा अन्य शिकायतकर्ताओं को हाल में जांच करने आई टीमों पर निष्पक्ष जांच का विश्वास नहीं था। इसलिए वह लोग टीम से न तो मिले हैं और न ही कोई साक्ष्य दिए हैं। शासन ने अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एक और टीम गठित की है। वह भी अगले सप्ताह जांच के लिए जनपद आ रही है। उन्होंने पत्र भेज कर साक्ष्य मांगे थे तो उन्होंने शपथ पत्र इस टीम को दे दिए हैं। डीएफओ आरके दीक्षित ने कहा कि सभी शिकायतें झूठी हैं। अभी टीमें जांच कर गई है। और भी कोई टीम आती है तो जांच कर ले।
Edited By Jagran