Move to Jagran APP

योग स्वास्थ्य के लिए क्रांति,जीवन में हमेशा सुख-शांति

जागरण संवाददाता, चंदौली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को जिले भर में सुबह साढ़े छह से साढ़े सा

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 08:25 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 08:25 PM (IST)
योग स्वास्थ्य के लिए क्रांति,जीवन में हमेशा सुख-शांति
योग स्वास्थ्य के लिए क्रांति,जीवन में हमेशा सुख-शांति

जागरण संवाददाता, चंदौली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को जिले भर में सुबह साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक योगाभ्यास हुआ। क्या बच्चे, बूढ़े, नौजवान, युवतियां सभी ने योग अभ्यास में बढ़ चढ़कर भाग लिया। महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज का मैदान योगाभ्यास करने वालों से खचाखच भरा था। यम, नियम, आससन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, समाधि आदि आसन किए गए। योग गुरू राजेश योगी ने ऋग्वेद मंत्रों से योगाभ्यास का शुभारम्भ किया। इस दौरान एमएलससी लक्ष्मणाचार्य, जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, विधायक साधना ¨सह, डीएम नवनीत ¨सह चहल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव, एसडीम, योग शिक्षक राजेश योगी, डीआइओएस डा. विनोद राय, एमटीआइसी प्रधानाचार्य डा. रामचंद्र शुक्ल के अलावा अनेक लोगों ने योगाभ्यास किया।

loksabha election banner

पूर्व मध्य रेल द्वारा बाकले मैदान, दीनदयाल नगर में योग का आयोजन किया गया। डीआरएम पंकज सक्सेना ने कहा स्वस्थ शरीर से स्वस्थ विचार व स्वस्थ विचार से ही स्वस्थ व्यक्तित्व व स्वस्थ व्यक्तित्व से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। एनसीसी कैडेट्स में रहा उत्साह

91 यूपी बटालियन एनसीसी ने पूर्व मध्य रेलवे इंटर कालेज में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार व ्रतहसीलदार हीरालाल, ब्लाक विकास अधिकारी राजन राय ने कहा योग दिवस का दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। पतंजलि योग पीठ की ओर रामलक्ष्मी पैलेस में योग शिविर का आयोजन किया गया। महिला पतंजलि योग समिति ने केंद्रीय विद्यालय में योग शिविर आयोजित किया।अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की ओर से सुभाष पार्क में सूर्य नमस्कार, प्राणायाम सहित अन्य योगासनों का अभ्यास किया। नेशनल मेडिकल एसोसिएशन चंदौली चंधासी कैंप कार्यालय पर योग शिविर लगाया। दुलहीपुर के मोहम्मदपुर गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल शहीद उद्यान में योग शिविर का आयोजन किया गया।

सीआरपीएफ कैंप में जवानों का योग

साहूपुरी स्थित 148 बटालियन सीआरपीएफ परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। कमालपुर में समृद्धि वेलफेयर एवं प्रस्तर वात्सल्य (कैवल्य), हरिद्वार राय इण्टर कॉलेज बभनियाँव कमालपुर प्रांगण में सुबह 7 बजे योग हुआ।सैयदराजा में भीम बाबा मंदिर प्रांगण में योग दिवस मनाया गया। इसमें सैयदराजा विधायक सुशील ¨सह सहित क्षेत्र के काफी संख्या में लोगों ने योग का प्रशिक्षण लिया। सकलडीहा इंटर कालेज, चंद्रावती मेमोरियल इंटर कालेज दुर्गावती में योग शिविर लगा।

चकिया नगर समेत ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह योग शिविर लगा। सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में योगाभ्यास के माध्यम से स्वस्थ्य समाज की स्थापना करने के लिए प्रेरित किया गया। सिकंदरपुर में ब्लाक मुख्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित स्कूल के शिक्षक, कर्मचारियों को योग शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया गया। शहाबगंज ब्लाक कार्यालय में कर्मचारियों सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई। नौगढ़ ब्लाक कार्यालय परिसर में उपजिलाधिकारी रामसजीवन मौर्य के नेतृत्व में योगाभ्यास आयोजित हुआ। चहनिया में श्री हरिहर राजमती संस्कृत महाविद्यालय रामगढ़ बरिया प्रांगण में एनएसएस स्वयं सेवको ने योग दिवस मनाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.