Move to Jagran APP

भैसौड़ा बांध के छलका व रपटा के ऊपर से बह रहा पानी, खतरा

जागरण संवाददाता नौगढ़ (चंदौली) तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते सोनभद्र को जोड़न

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Aug 2021 04:56 PM (IST)Updated: Tue, 03 Aug 2021 04:56 PM (IST)
भैसौड़ा बांध के छलका व रपटा के ऊपर से बह रहा पानी, खतरा
भैसौड़ा बांध के छलका व रपटा के ऊपर से बह रहा पानी, खतरा

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते सोनभद्र को जोड़ने वाला गंगापुर मार्ग व नौगढ़-चकरघट्टा मार्ग के बीच भैसौड़ा बांध छलके पानी में डूब गए हैं। पानी छलका के ऊपर से होकर बह रहा है। इससे जरहर-गंगापुर व चकरघट्टा मार्ग से जुड़े दर्जनो गांव के लोगों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। छलका डूबने के कारण गांवों के लोग 20 किलोमीटर का चक्कर लगाकर घर पहुंच रहे हैं। सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई है। तेज बहाव के कारण छलका कभी भी टूट सकता है। छलका टूटा तो घरों में पानी आ जाएगा। इससे वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। तहसील, ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क •ारहर गांव के निकट से गुजरती है। सोनभद्र मार्ग पर ब्रह्मनाला ड्रेन पर एकमात्र रपटा पुल बना है। इसी से होकर सोनभद्र की सीमा के समीप गड़वा ,सत्यनारायण, पचकेड़िया गांव के लोग आते-जाते हैं लेकिन मौजूदा समय में आवागमन बंद हो गया है। भैसौड़ा बांध के नीचे बना छलका डूब जाने से चकरघट्टा, नौबाधी, लक्ष्मनपुर, बरबसपुर, भैसौड़ा, परसहवा, परसिया, बरवाडीह व अन्य गांव के लोगों का आना जाना होता है। इन गांवों का भी छलका के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन बंद है। तहसील मुख्यालय, जिला मुख्यालय अथवा बाजार जाने के लिए एक मात्र यही रास्ता है। पानी का तेज बहाव है इससे न तो लोग पैदल आ जा रहे हैं न ही कोई वाहन चल पा रहा है। चकरघट्टा के चंद्रकिशोर, बरवाडीह के संदीप जायसवाल, नौबाधी के रामबहाल, लक्ष्मनपुर के नसीम ने बताया नौगढ़ चकरघट्टा मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। भैसौड़ा बांध के नीचे बने छलका को अगर और ऊंचा कर दिया जाए तो बारिश में भी आवागमन सुलभ हो जाएगा।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.