भटकी महिला को किया पुलिस के हवाले
जागरण संवाददाता टांडाकला (चंदौली) बलुआ थाना के चहनियां कस्बा में घूम रही मानसिक रूप स

जागरण संवाददाता, टांडाकला (चंदौली) : बलुआ थाना के चहनियां कस्बा में घूम रही मानसिक रूप से बीमार महिला को समाजसेवी डा. अजय सिंह ने मंगलवार को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने स्वजन को जानकारी दी। सुबह महिला आटो स्टैंड के पास घूम रही थी। महिला से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम किरन, पति का नाम दिनेश व गांव इजरा बताया। पुलिस ने बताया कि महिला को स्वजन को सौंप दिया जाएगा।
Edited By Jagran