खुफिया एजेंसी की निगरानी में इस बार टीईटी परीक्षा
वनगावां (चंदौली) शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 23 जनवरी को होगी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए शासन-प्रशासन इस बार सतर्क हो गया है।

जागरण संवाददाता, वनगावां (चंदौली) : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 23 जनवरी को होगी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए शासन-प्रशासन इस बार सतर्क हो गया है। खुफिया एजेंसियों की निगरानी में परीक्षा होगी। वहीं पर्यवेक्षक भी नजर रखेंगे।
28 नवंबर 2021 को आयोजित टीईटी परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इससे शासन की जमकर किरकिरी हुई थी। इस बार विशेष सतर्कता बरती जाएगी। टीईटी परीक्षा के लिए जिले में 18 केंद्र बनाए गए हैं। डीआइओएस डाक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी। रिकार्डिंग परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले व समाप्ति के आधे घंटे बाद तक होगी। परीक्षा पर खुफिया एजेंसियों की भी नजर रहेगी।
Edited By Jagran