45 शीशी देशी शराब संग तस्कर गिरफ्तार
इलिया (चंदौली) स्थानीय पुलिस ने पतेरी मोड़ के पास से गुरुवार को 45 शीशी देशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

जागरण संवाददाता इलिया (चंदौली) : स्थानीय पुलिस ने पतेरी मोड़ के पास से गुरुवार को 45 शीशी देशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस समदा पुलिया के पास चेकिग कर रही थी, इसी बीच मुखबिर से सूचना मिला कि एक तस्कर बोरे में अवैध शराब लेकर बिहार जा रहा है। इस पर घेरंबंदी कर पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसके पास से 45 शीशी 200 एम एल की देशी शराब मिली। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़ा गया डब्लू कुमार निवासी सोनहटिया मोहल्ला मिया का पुरा थाना चैनपुर कैमूर बिहार का रहने वाला है।
Edited By Jagran