यूरिया खाद की कीमत दुकानदार ने ली ज्यादा, दुकान निलंबित
कमालपुर(चंदौली) कस्बा स्थित इफको बाजार केंद्र पर तय सरकारी मूल्य से अधिक कीमत लिए जानें की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी बसंत दुबे द्वारा दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता कमालपुर(चंदौली): कस्बा स्थित इफको बाजार केंद्र पर तय सरकारी मूल्य से अधिक कीमत लिए जानें की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी बसंत दुबे द्वारा दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आलमखातोंपुर निवासी भुवनेश्वर,अभिषेक,आलोक, रणविजय वबाबूलाल नौली, गोलू एवती द्वारा जिला कृषि अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की गई थी कि विक्रेता द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक 300से 320 रूपए तक यूरिया की क़ीमत ली जा रही है। साथ ही जिक भी जबरदस्ती दी जा रही है । इसे न लेने पर दुर्व्यवहार किया जा रहा है। शिकायत पर जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। यही नहीं करीब एक माह पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सकलडीहा ने औचक निरीक्षण किया तो कृषकों से दुर्व्यवहार व अधिक कीमत लिए जानें की पुष्टी हुई थी। लिहाजा जिला कृषि अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से दुकान को निलम्बित कर तीन दिनों के अन्दर दुकानदार को अपना पक्ष रखने के लिए निर्देशित किया है। किसानों का कहना है की इफको की आड़ में महंगी खाद बिक्रीकर उनका शोषण किया गया है।
Edited By Jagran