उपचार के दौरान सेवानिवृत सिपाही ने तोड़ा दम
कमालपुर (चंदौली) स्थानीय कस्बा निवासी सेवानिवृत सिपाही शिवपूजन राम (65 वर्ष) ने शुक्रवार को देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जागरण संवाददाता कमालपुर (चंदौली): स्थानीय कस्बा निवासी सेवानिवृत सिपाही शिवपूजन राम (65 वर्ष) ने शुक्रवार को देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शिवपूजन राम गुरुवार को बाथरूम से बाहर निकलते समय पैर फिसलने से गिर गए थे। उन्हें गम्भीर चोट लगी थी ।उनका इलाज मुगलसराय स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था । शनिवार को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार नरौली धानापुर स्थित गंगा नदी में किया गया।
Edited By Jagran