चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर रही जांच, सघन तलाशी
संवाददाता इलिया (चंदौली) विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है।

जागरण संवाददाता, इलिया (चंदौली) : विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। पैरामिलिट्री व पुलिस के जवान बराबर फ्लैग मार्च कर रहे हैं। शुूक्रवार को घुरहूपुर गांव से होकर बिहार प्रांत में जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने बैरिकेडिग लगाकर वाहनों की जांच पड़ताल की। पुलिस व होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी पर तैनात रहे। बिहार सीमा से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली गई। अवधेश तिवारी, विवेकानंद आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Edited By Jagran